प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपने डीलरों के कर्मचारियों के लिए भी कोविड राहत उपाय कर रही है। अपने चैनल साझेदारों को आज लिखे पत्र में स्कॉर्पियो एवं एक्सयूवी 300 जैसे मॉडल बनाने वाली कंपनी ने कहा कि वह अपने डीलरशिप पर स्थायी कर्मचारियों के टीकाकरण की लागत का वहन करेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा इसके साथ ही उन वाहन कंपनियों की जमात में शामिल हो गई है जो अपने चैनल साझेदारों को राहत दे रही हैं। टाटा मोटर्स, फोर्ड आदि तमाम कंपनियां अपने डीलरशिप के कर्मचारियों को मौद्रिक एवं बीमा जैसी मदद कर रही हैं।
कंपनी ने कोविड वैश्विक महामारी के कारण अपने चैनल साझेदारों के मृतक कर्मचारियों के परिवार को एकमुश्त 2,50,000 रुपये का भुगतान करने की भी पेशकश की है। ऐसे परिवारों को डीलर द्वारा भी इतनी ही रकम दी जाएगी। यह 1 फरवरी 2021 से 31 अगस्त 2021 के बीच लागत होगा। महिंद्रा के एक डीलर जेएस फोरव्हील मोटर्स के एमडी निकुंज सांघी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘महिंद्रा ऑटो ने चैनल साझेदारों के कर्मचारियों के टीकाकरण और अस्पताल में भर्ती होने की लागत का वहन करने की पेशकश की है। यह काफी परवाह करने वाला विचार है। बहुत-बहुत धन्यवाद।’
हरेक कर्मचारी को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के क्रम में कंपनी अपने डीलरों के सभी कर्मचारियों के टीकाकरण की लागत का वहन करेगी जो दोनों खुराक के लिए अधिकतम 1,500 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। यह 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा। महिंद्रा अपने डीलरों के कर्मचारियों को कोविड-19 के उपचार के लिए सालाना 1 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा भी उपलब्ध कराएगी। इसमें 10,000 रुपये तक का होम क्वारंटीन सहायता भी शामिल होगी। यह अगले 1 साल के लिए एक बार का खर्च होगा।
कंपनी ने पत्र में कहा है कि इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए डीलरों को समेकित खर्च के साथ ब्योरा महिंद्रा के संबंधित क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधकों के पास जमा कराना होगा। क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधकों द्वारा उचित सत्यापन के बाद उसे मंजूरी के लिए मुख्यालय के लेखा विभाग में भेजा जाएगा। चिकित्सा बीमा के लिए: महिंद्रा बीमा ब्रोकर्स लिमिटेड (एमआईबीएल) के माध्यम से बीमा कवर किया जाएगा।