भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। बुमराह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
बीते साल सितंबर से पीठ की गंभीर चोट के कारण बुमराह एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप 2022 और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल नहीं पाए। बता दें कि पीठ की सर्जरी के बाद से भारतीय तेज गेंदबाज बेंगलूरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
बुमराह के फैंस काफी लंबे समय से उनके क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वह अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से वापसी कर सकते हैं। अब बुमराह ने खुद ही सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी वापसी को लेकर बड़ी अपडेट साझा कर दी है।
ये भी पढ़ें : IND vs WI: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने रीफर की जगह सिंक्लेयर को टीम में जगह दी
इंस्टाग्राम (Instagram) पर बुमराह ने इंडियन क्रिकेट टीम को टैग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी कई सारी तस्वीरें हैं, जिनमें वह गेंदबाजी और फील्डिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। बता दें कि बुमराह ने अपनी पिक्चर्स के साथ “Coming Home” सॉन्ग ऐड किया है।
पोस्ट देखें:
बुमराह की इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अपनी वापसी करेंगे।
बुमराह की वापसी से टीम इंडिया की बढ़ेगी पावर
जसप्रीत बुमराह की वापसी आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ हो सकती है। इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। अगर बुमराह की फिटनेस ठीक रहती है तो वह इसके बाद एशिया कम में भी खेल सकते हैं। यदि बुमराह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी बात हो सकती है। उनके आने से भारतीय टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी मजबूत हो जाएगा, जिसमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे धांसू गेंदबाज पहले से शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : World Cup: पाकिस्तान के भारत न जाने से फैंस के साथ नाइंसाफी होगी – बोले मिस्बाह उल हक