facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

जल्द ही वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, सोशल मीडिया पर दिया हिंट

जसप्रीत बुमराह की वापसी आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ हो सकती है।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:22 PM IST
Jasprit Bumrah

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  चोट के कारण करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। बुमराह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

बीते साल सितंबर से पीठ की गंभीर चोट के कारण बुमराह एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप 2022 और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल नहीं पाए। बता दें कि पीठ की सर्जरी के बाद से भारतीय तेज गेंदबाज बेंगलूरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

बुमराह के फैंस काफी लंबे समय से उनके क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वह अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से वापसी कर सकते हैं। अब बुमराह ने खुद ही सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी वापसी को लेकर बड़ी अपडेट साझा कर दी है।

ये भी पढ़ें : IND vs WI: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने रीफर की जगह सिंक्लेयर को टीम में जगह दी

इंस्टाग्राम (Instagram)  पर बुमराह ने इंडियन क्रिकेट टीम को टैग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी कई सारी तस्वीरें हैं, जिनमें वह गेंदबाजी और फील्डिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। बता दें कि बुमराह ने अपनी पिक्चर्स के साथ “Coming Home” सॉन्ग ऐड किया है।

पोस्ट देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

बुमराह की इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अपनी वापसी करेंगे।

बुमराह की वापसी से टीम इंडिया की बढ़ेगी पावर

जसप्रीत बुमराह की वापसी आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ हो सकती है। इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। अगर बुमराह की फिटनेस ठीक रहती है तो वह इसके बाद एशिया कम में भी खेल सकते हैं। यदि बुमराह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी बात हो सकती है। उनके आने से भारतीय टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी मजबूत हो जाएगा, जिसमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे धांसू गेंदबाज पहले से शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : World Cup: पाकिस्तान के भारत न जाने से फैंस के साथ नाइंसाफी होगी – बोले मिस्बाह उल हक

First Published - July 18, 2023 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट