भारत के बखतरुद्दीन मालिक, शार्दुल विहान और आर्य वंश त्यागी की पुरुष ट्रैप टीम ने कोरिया के चांगवान में चल रही ISSF विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता। यह भारत का इस चैम्पियनशिप में 15वां पदक था।
More medals 🏅 for #India at the #Changwon Junior Worlds as (from left) Bakhtiyar Malek, Shardul Vihaan & Aryavansh Tyagi win the #Trap Team silver🥈 on day eight. Great shooting guys👍🎉🔥🇮🇳#ISSFWorldChampionshipJuniors #Shotgun #TeamIndia #India #IndianShooting pic.twitter.com/gOXS3lsTl8
— NRAI (@OfficialNRAI) July 23, 2023
इस भारतीय तिकड़ी ने मिलकर 346 अंक बनाये जबकि शॉटगन के ‘पावरहाउस’ इटली ने 356 अंक से स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले कोई भी भारतीय पुरुष ट्रैप निशानेबाज फाइनल्स में जगह नहीं बना सके थे।
महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में आशिमा अहलावत टॉप छह में पहुंची लेकिन फाइनल्स में भी इसी स्थान पर रहीं। आशिमा ने क्वालीफिकेशन में 109 अंब बनाये और फिर छह निशानेबाजों के शूटऑफ से फाइनल के तीन स्थानों में से एक हासिल किया।
Also read: korea open: सात्विक-चिराग की देसी जोड़ी ने लहराया परचम, कोरिया ओपन में साल का चौथा खिताब जीता
आशिमा की साथी प्रीति रजाक शूटऑफ से बाहर होने वाली पहली निशानेबाज रहीं। प्रीति, भाव्या और आद्या त्रिपाठी की तिकड़ी कांस्य से चूक गयी। उन्होंने टीम स्पर्धा में कुल 312 अंक बनाये जिससे चीन 314 अंक से उससे आगे रहा। अमेरिका ने स्वर्ण और इटली ने रजत पदक जीते।