प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है और देश में ओलिंपिक होंगे तो वह न सिर्फ भारत में खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे बल्कि इनसे अनेक क्षेत्रों को गति मिलेगी।
देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जैसे हमारे खिलाड़ी हमेशा बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश भी बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि भारत 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है। जब भारत में ओलिंपिक होंगे तो वह भारत के खेलों को नए आसमान पर ले जाएंगे।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ओलिंपिक सिर्फ एक खेल का आयोजन नहीं होता। दुनिया के जिन देशों में भी ओलिंपिक होता है, वहां अनेक क्षेत्रों में विकास को गति मिलती है। खेलों का बुनियादी ढांचा खड़ा होने से रोजगार का सृजन होता है।’