ICC Cricket World Cup Ticket: वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कई लोग घर से ही मैच का लुत्फ उठाते हैं तो कई लोग मैदान में लाइव मैच देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस साल स्टेडियम जा कर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तोभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दे रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए BCCI ने बुक माय शो (BookMyShow) के साथ डील की है। बुक माय शो एक फेमस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है जहां से सभी यूजर्स सभी तरह के एंटरटेनमेंट इवेंट के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IND v IRE: बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा टी20, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज
ICC World Cup 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 58 मैच होंगे। इस मैच में खेल रहीं सभी टीमों के लिए कुल 10 वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे। बता दें की भारत में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट केवल 12 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
सभी क्रिकेट फैन्स के लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में फैंस वॉर्म अप मैचों को छोड़कर बाकी के सभी बचे वॉर्मअप मैचों की टिकट खरीद सकते हैं।
अगर आप टीम इंडिया के वॉर्मअप मैच की टिकट खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 30 अगस्त से शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत के दो वॉर्मअप मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
इसके अगले दिन यानी 31 अगस्त को भारत के वर्ल्ड कप मैचों के लिए टिकटें बुक होनी शुरू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें : ICC वर्ल्ड कप 2023: आ गया टीम इंडिया के अभ्यास मैचों का शेड्यूल, जानें कब, कहां होंगे मैच
चेन्नई, दिल्ली और पुणे में खेले जाने वाले मैचों की टिकट 31 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। भारच के वर्ल्ड कप की शुरुआच 8 अक्टूबर (रविवार) से होगी। वहीं, 8 अक्टूबर, रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का खेलेगी मैच। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में मैच खेला जाएगा, जबकि 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला जाेगा।
धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में खेले जाने वाले भारत के मैचों की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से मैच है, जबकि लखनऊ में 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड का मैच होगा। इसके बाद, 2 नवंबर को श्रीलंका और भारत मुंबई में मैच खेलेंगे।
कोलकाता में 5 नवंबर को भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जबकि बेंगलुरु में 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से मैच होगा ।
इसके अलावा, भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के लिए टिकट 3 सितंबर से बिकना शुरू होंगी। दोनों देशों के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।
बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान का मैच फैंस के बीच सबसे ज्यादा डिमांड में है।
इसके बाद World Cup 2023 सेमिफाइनल और फाइनल मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: भारतीय टीम का एलान, राहुल और श्रेयस की वापसी, क्या सुलझेगी चौथे नंबर की गुत्थी ?