ताजा खबरें

Asia Cup 2023: भारतीय टीम का एलान, राहुल और श्रेयस की वापसी, क्या सुलझेगी चौथे नंबर की गुत्थी ?

टीम में केएल राहुल और श्रेयर अय्यर की वापसी हो गई। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:03 PM IST

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया। बीसीसीआई के चयन समिति के वर्तमान चेयरमैन अजीत अगरकर ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का एलान किया।

ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की टीम में भी शामिल होंगे। इसलिए वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप को अहम माना जा रहा है।

Also Read: IND vs IRE: बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम का धमाल, 33 रनों से जीता दूसरा T20 मैच

केएल राहुल और श्रेयर अय्यर की वापसी

बता दें कि केएल राहुल और अय्यर की फिटनेस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। राहुल जहां जांघ की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं, वहीं अय्यर पीठ की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। अय्यर ने आखिरी मुकाबला इस साल मार्च में और राहुल ने मई में खेला था।

टीम में केएल राहुल और श्रेयर अय्यर की वापसी हो गई। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है।

Asia Cup 2023 के लिए टीम;

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक अप)।

Also Read: World Cup कार्यक्रम में फिर बदलाव की संभावना, HCA ने लगातार दो मैच की मेजबानी को बताया मुश्किल

इन 17 खिलाड़ियों के अलावा संजू सैमसन को बैकअप खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। अगरकर ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में बताया कि केएल राहुल के पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से संजू को बैकअप में रखा गया है।

First Published : August 21, 2023 | 2:08 PM IST