facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

चिप किल्लत से उत्पादन कटौती, खेपों में विलंब की आशंका

Last Updated- December 12, 2022 | 1:11 AM IST

भारत में खासकर वाहन क्षेत्र में सेमीकंडक्टर चिप किल्लत की समस्या जल्द सुलझने की संभावना नहीं दिख रही है। नोमुरा की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कई आसियान देशों में कम टीकाकरण दर के बीच डेल्टा वैरिएंट के प्रसार और चीन की ‘जीरो टॉलरेंस’ कोविड रणनीति ने सरकारों को सख्ती बरतने तथा संयंत्र और बंदरगाह बंद करने के लिए बाध्य किया है।
इसके अलावा, कच्चे माल की किल्लत और कंटेनरों की गैर-उपलब्धता से खासकर उन देशों में चिप डिलिवरी में लगने वाला समय बढ़ गया है, जो अगस्त में निर्माण आपूर्ति शृंखलाओं से जुड़े हुए थे, जैसे वियतनाम, दक्षिण कोरिया और चीन। 

यह समस्या ऐसे समय में सामने आई है जब चिप इन्वेंट्री दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों में पहले ही काफी कम हो गई है। नोमुरा के अनुसार, उत्पाद सामग्री की किल्लत और कम इन्वेंट्री से उत्पादन कटौती और सितंबर 2021 तिमाही में शिपमेंट में विलंब को बढ़ावा मिलने की आशंका है।
नोमुरा की मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘अगस्त में वास्तव में, निर्माण पीएमआई के उत्पादन और निर्यात ऑर्डरों में नरमी आई। एशिया दुनिया के वैश्विक निर्माण केंद्रों के लिहाज से महत्वपूर्ण है, इसलिए ये आपूर्ति संबंधित समस्याएं अगले एक या दो महीने में कम नहीं हुईं तो पश्चिमी उपभोक्ता बाजारों के लिए उत्पाद कीमतें बढ़ सकती हैं।’
आंकड़े से पता चलता है कि निर्माण पीएमआई का आपूर्तिकर्ता डिलिवरी समय सूचकांक 9 एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में से 8 में जुलाई के 42 से घटकर अगस्त में 41.3 रह गया, जो 50 की निर्धारित सीमा से काफी नीचे है। उदाहरण के लिए, वियतनाम का आईएचएस मार्किट पीएमआई जुलाई के 45.1 से घटकर अगस्त में 40.2 रह गया, जो लगातार तीसरे महीने गिरावट में रहा और अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम है।

वहीं थाइलैंड का पीएमआई 48.7 से घटकर 48.3 रह गया, जबकि फिलीपींस के लिए यह आंकड़ा 50.4 से घटकर 46.4 पर रहा, जो मई 2020 से सबसे कम है। वर्मा ने कहा, ‘इंडोनेशिया, वियतनाम, थाइलैंड और मलेशिया के लिए निर्माण पीएमआई अगस्त में नकारात्मक दायरे में बने रहे, जिससे लॉकडाउन से पड़े दबाव का पता चलता है। लॉकडाउन की वजह से संयंत्रों को अपना उत्पादन बंद करने या घटाने के लिए बाध्य होना पड़ा था।’

First Published - September 10, 2021 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट