केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से घोषित प्रोत्साहन योजनाओं के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), खासकर दोपहिया वाहनों की कीमतें कम हो रही हैं। विभिन्न ईवी विनिर्माताओं व अधिकारियों का कहना है कि इससे ईवी की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ेगी।
गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली के बाद महाराष्ट्र भी उन राज्यों में शामिल हो गया है, जिसने बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने की घोषणा की है। विनिर्माताओं का कहना है कि इस तरह की योजनाओं से ईवी की कीमतें कुछ राज्यों में 25,000 से 30,000 रुपये तक कम करने में मदद मिली है। पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है और ईवी में तमाम विकल्प पेश किए जा रहे हैं। सोसाइटी आफ मैन्युफैक्चरर्स आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा कि ऐसे में ग्राहकों ने पेट्रोल इंजन (आईसीई) से चलने वाले दोपहिया वाहनों को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों के बीच चर्चा बहुत तेजी से बढ़ रही है। लोग बड़ी संख्या में शोरूम में आ रहे हैं और ईवी की तुलना पेट्रोल इंजन से कर रहे हैं।’
जून महीने में भारत में 25,000 दोपहिया ई-वाहनों की बिक्री हुई। गिल ने कहा कि यह मार्च में हुई बिक्री के बराबर है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के बाद रिकवरी तेजी से हो रही है।
हालांकि इसकी राह बहुत लंबी है। भारत में 2019-20 में 1,52,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जो वित्त वर्ष 19 में हुई 1,26,000 वाहनों की बिक्री से ज्यादा है। एसएमईवी के मुताबिक वित्त वर्ष 21 में बिक्री प्रभावित हुई और इसमें 6 प्रतिशत की कमी आई।
बहरहाल विनिर्माता अन्य राज्यों जैसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ईवी नीति की घोषणा की संभावनाओं की उम्मीद कर रहे हैं। गिल ने कहा, ‘फेम-2 के साथ राज्य विशेष की नीति अतिरिक्त फायदा पहुंचाती है।’ विनिर्माताओं का कहना है कि नीतिगत भरोसे से मदद मिल रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर विनिर्माता आथेर एनर्जी के मार्केटिंग और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक निलय चंद्रा ने कहा, ‘हम जमीनी स्तर पर ग्राहकों की मांग में जोरदार वृद्धि देख रहे हैं। यह तेजी दूसरे लॉकडाउन के बाद घटी मांग की वजह से भी हो सकती है। लेकिन मैं इसके लिए नीतियों को अहम मान रहा हूं, जो सरकारों ने बनाई है। संभावित खरीदारों की आवक 1.5 से 2 प्रतिशत तक बढ़ी है, जिससे बाजार में स्थिति सामान्य होने पर निश्चित रूप से मांग बढऩे की संभावना है।’ बेंगलूरु की इस कंपनी को हीरो मोटोकॉर्प और सचिन व बिन्नी बंसल द्वारा स्थापित फ्लिपकार्ट का समर्थन है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वाहन बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘ईवी की मांग में तेजी साफ है।’
