देश में घरेलू यात्री कारों की बिक्री फरवरी में 21.8 फीसदी बढ़कर 15,386 कारें हो गई जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 94,757 कार थी।
सियाम द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री भी 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,91,462 वाहन पर पहुंच गई। इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 4,25,089 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज हुई थी।
वहीं फरवरी महीने में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 16.2 फीसदी बढ़कर 6,30,849 वाहन हो गई जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 5,42,757 वाहन पर थी। सियाम ने कहा कि हालांकि व्यावसायिक वाहनों की बिक्री फरवरी में 31.7 फीसदी घटकर 31,069 वाहन रह गई जो पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 45 478 वाहन थी।