सोमवार यानी 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। पहले मैच में सह-मेजबान पाकिस्तान नेपाल से भिड़ेगा। यह मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सेलेक्शन कमेटी के चेयरमेन अजीत अगरकर ने की। लेकिन इस बीच स्टार स्पोर्ट्स, जो टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टर है उसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। पहले घोषणा की गई कि शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है और बाद में करेक्शन के बाद बताया गया कि गिल तो दरअसल टीम का हिस्सा हैं।
अगरकर ने बाद में इस बात की पुष्टि की कि शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है और संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Today TEAM INDIA announced by Ajit agarkar & Rohit Sharma for Asia Cup🏆#klrahul #ashwin #AsiaCup2023 #bcci #SanjuSamson #gill #tilak #yuzi #chahal #teamindia pic.twitter.com/1HBhtIdClA
— Hot Talks With Arnav 😁 (@Hottalkswitharn) August 21, 2023
https://twitter.com/RahulJa05201627/status/1693548577837240575?s=20
Chahal & Ashwin after not seeing their name in the squad : 👇 pic.twitter.com/CiyyBqychr
— Abhishek (@me_abhishek11) August 21, 2023
https://twitter.com/RahulJa05201627/status/1693548577837240575?s=20
Reporter – "Any plan for Harris rauf and Shaheen"
Ajit Agarkar – Virat Kohli will take care of them (laughs) pic.twitter.com/MUSdlxOVLK
— Kevin (@imkevin149) August 21, 2023
टीम के सेलेक्शन की सबसे अच्छी बात ये रही कि भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए कद्दावर खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा भारतीय टीम ने युवा सनसनी तिलक वर्मा को भी टीम में जगह दी है। जिन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।