खेल

BCCI ने FY2021-22 में भरा 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का Income tax

फाइनेंशियल ईयर 2021-22 बीसीसीआई ने 7,606 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया जबकि इस दौरान बोर्ड का खर्च 3,064 करोड़ रुपये रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:11 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फाइनेंशियल वर्ष 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का भुगतान किया है, जो पिछले फाइनेंशियल वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।

राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले पांच वर्षों में दायर रिटर्न के आधार पर BCCI’s के इनकम टैक्स भुगतान और उसकी इनकम और खर्च की पूरी जानकारी दी।

2020-21 में BCCI ने 844.92 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा 

वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के दौरान BCCI ने 844.92 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का भुगतान किया, जो 2019-20 में भुगतान किए गए 882.29 करोड़ रुपये से कम है।

बोर्ड ने वित्त वर्ष 2019 में टैक्स के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जो 2017-18 में भुगतान किए गए 596.63 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2021-22 बीसीसीआई ने 7,606 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया जबकि इस दौरान बोर्ड का खर्च 3,064 करोड़ रुपये रहा।

वहीं, कोविड-19 से प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 में बोर्ड ने 4,735 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया और इस दौरान उसका खर्च 3,080 करोड़ रुपये रहा।

वर्ल्ड कप इस साल 5 अक्टूबर से शुरू

बता दें कि बीसीसीआई ICC के साथ मिलकर इस साल वनडे वर्ल्ड कप के संशोधित कार्यक्रम पर काम कर रहा है। वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

हालांकि, बीसीसीआई 15 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच की तारीख को बदल दिया है। बोर्ड की तरफ से यह बदलाव दरअसल 15 अक्टूबर को नवरात्रि त्यौहार के चलते किया गया है। हालांकि, इस मैच की सिर्फ तारीख ही बदली गई है और मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

इसके अलावा एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने बीसीसीआई से पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच को किसी अलग तारीख पर ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है क्योंकि मुकाबले वाले दिन काली पूजा (12 नवंबर) है और इस पावन त्यौहार में पश्चिम बंगाल में धूम धाम से मनाया जाता है।

First Published : August 10, 2023 | 4:32 PM IST