facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

BCCI ने FY2021-22 में भरा 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का Income tax

फाइनेंशियल ईयर 2021-22 बीसीसीआई ने 7,606 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया जबकि इस दौरान बोर्ड का खर्च 3,064 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:11 PM IST
BCCI

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फाइनेंशियल वर्ष 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का भुगतान किया है, जो पिछले फाइनेंशियल वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।

राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले पांच वर्षों में दायर रिटर्न के आधार पर BCCI’s के इनकम टैक्स भुगतान और उसकी इनकम और खर्च की पूरी जानकारी दी।

2020-21 में BCCI ने 844.92 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा 

वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के दौरान BCCI ने 844.92 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का भुगतान किया, जो 2019-20 में भुगतान किए गए 882.29 करोड़ रुपये से कम है।

बोर्ड ने वित्त वर्ष 2019 में टैक्स के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जो 2017-18 में भुगतान किए गए 596.63 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2021-22 बीसीसीआई ने 7,606 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया जबकि इस दौरान बोर्ड का खर्च 3,064 करोड़ रुपये रहा।

वहीं, कोविड-19 से प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 में बोर्ड ने 4,735 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया और इस दौरान उसका खर्च 3,080 करोड़ रुपये रहा।

वर्ल्ड कप इस साल 5 अक्टूबर से शुरू

बता दें कि बीसीसीआई ICC के साथ मिलकर इस साल वनडे वर्ल्ड कप के संशोधित कार्यक्रम पर काम कर रहा है। वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

हालांकि, बीसीसीआई 15 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच की तारीख को बदल दिया है। बोर्ड की तरफ से यह बदलाव दरअसल 15 अक्टूबर को नवरात्रि त्यौहार के चलते किया गया है। हालांकि, इस मैच की सिर्फ तारीख ही बदली गई है और मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

इसके अलावा एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने बीसीसीआई से पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच को किसी अलग तारीख पर ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है क्योंकि मुकाबले वाले दिन काली पूजा (12 नवंबर) है और इस पावन त्यौहार में पश्चिम बंगाल में धूम धाम से मनाया जाता है।

First Published - August 10, 2023 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट