facebookmetapixel
पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, एससीजी की पिच का भारत से ‘बड़ा संबंध’

Last Updated- January 03, 2023 | 3:28 PM IST
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच का भारतीय परिस्थितियों से ‘बड़ा संबंध’ है और उन्हें उम्मीद है कि इससे उनकी टीम को भारत में आगामी टेस्ट श्रृंखला की तैयारी का आदर्श मौका मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है और एससीजी में जीत जून में ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की कर देगी। ऑस्ट्रेलिया आमतौर पर उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में संघर्ष करता रहा है और फरवरी में भारत के दौरे को ध्यान में रखते हुए एससीजी में सूखी और स्पिन की अनुकूल पिच की उम्मीद है।

कमिंस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसका भारत से बहुत बड़ा संबंध है। तेज गेंदबाजी और रिवर्स स्विंग की इसमें अहम भूमिका होगी जिसकी हम भारत में उम्मीद कर सकते हैं। संभवत: यहां स्पिन गेंदबाजी के अधिक ओवर होंगे, हमारे बल्लेबाजों को शायद यहां भी अधिक स्पिन का सामना करना पड़ेगा इसलिए यह वास्तव में अच्छा संबंध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर भी यहां कप्तानी करना पिछले कुछ टेस्ट मैच से थोड़ा अलग हो सकता है।’’

ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में 14 टेस्ट में 10 जीत के साथ डब्यूटीसी अंक तालिका में काफी मजबूत स्थिति में है। फाइनल से पहले अपनी आखिरी श्रृंखला में कमिंस एंड कंपनी का सामना भारत से होगा जो आठ जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैच की एशेज श्रृंखला में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से भिड़ने से पहले जून में डब्ल्यूटीसी फाइनल पर नजरें गड़ाए हुए है।

कमिंस ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में यह हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहा है। मुझे लगता है कि लंदन में भारत के खिलाफ फाइनल में खेलना, एक तटस्थ स्थान पर, यह वास्तव में रोमांचक है।’’ ऑस्ट्रेलिया 2020 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओवर गति में दो ओवर पीछे होने पर आईसीसी द्वारा चार अंक काटे जाने के कारण पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में न्यूजीलैंड और भारत से पिछड़ गया था।

First Published - January 3, 2023 | 3:28 PM IST

संबंधित पोस्ट