facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

2025 से होने जा रहे हैं ये 10 बड़े बदलाव, समझ लें आपकी जेब पर कैसे होगा असर

नए साल के शुरु होते ही कई आर्थिक क्षेत्र में कई बदलाव होंगे। इसमें से कुछ की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जबकि कुछ का होना बाकी है।

Last Updated- January 01, 2025 | 6:38 AM IST
January 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

New Changes in 2025: साल 2024 के महज कुछ चंद घंटे बचे हैं और भारत सहित पूरी दुनिया साल 2025 के स्वागत की तैयारी में जुट गई है। लेकिन नए साल के साथ ही कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब, जिंदगी और जरूरत पर दिखाई देगा। इनमें से कुछ बदलाव की वजह से हमें आसानी भी होगी, और कुछ बदलाव के बाद हमारी जेब भी ढीली हो सकती है। यहां 10 बड़े बदलावों के बारे में आसान भाषा में जानते हैं…

कई कंपनियों अपनी कार का दाम बढ़ाएगी

भारत में कई बड़ी कार कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 से अपने कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मारुति से लेकर महिंद्रा तक अपने कारों के दाम में लगभग 4 प्रतिशत कर की वृद्धि करेगी। मारुति सुजुकी, हुंडई इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और किआ मोटर्स ने पहले ही अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

इसके अलावा लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सडीज आदि ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है।

EPFO के नियमों में होंगे बदलाव

नए साल के शुरू होते ही EPFO के कई नियमों में बदलाव होंगे। ये नियम न सिर्फ EPF से पैसे निकालने के तरीकों को आसान बनाएंगे, बल्कि लोगों के भविष्य को सुरक्षित रखने में भी मदद करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, EPFO जल्द ही ATM कार्ड जारी करेगी, जिसके माध्यम से एटीएम से EPFO का पैसा निकाल सकते हैं। यह सेवा वित्त वर्ष 2025-56 में लागू हो सकती है। इसके अलावा अगले साल पीएफ खाताधारकों की कंट्रीब्यूशन लिमिट में बदलाव हो सकता है। अभी कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा EPF अकाउंट में कंट्रीब्यूट करते हैं, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

साथ ही EPFO द्वारा तय 15,000 रुपए की बेसिक सैलरी के हिसाब से पैसा जमा करने के बजाय, सरकार अब नई योजना के तहत पूरी सैलरी के आधार पर EPF में योगदान करने का विकल्प देने पर विचार कर रही है। एक जनवरी से कर्मचारी अपनी पेंशन की रकम किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे।

इसके लिए उन्हें किसी भी अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी। इस नए नियम से पेंशन की रकम निकालना काफी सुलभ होगा।

1 जनवरी से बदल जाएगी सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने नवंबर में एक सर्कुलर जारी कर बताया कि सेंसेक्स, बैंक एक्स और सेंसेक्स 50 के एक्सपायरी डेट में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। सेंसेक्स के साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट्स अब हर सप्ताह के मंगलवार को एक्सपायर होंगे। पहले यह एक्सपायरी शुक्रवार को होती थी।

जबकि सेंसेक्स, बैंक एक्स और सेंसेक्स 50 के मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स अब हर महीने के आखिरी मंगलवार को एक्सपायर होंगे। पहले सेंसेक्स का मासिक कॉन्ट्रैक्ट हर महीने के आखिरी शुक्रवार को एक्सपायर होता था, जबकि बैंक एक्स का कॉन्ट्रैक्ट आखिरी सोमवार को और सेंसेक्स 50 का कॉन्ट्रैक्ट आखिरी गुरुवार को एक्सपायर होता था।

साथ ही BSE ने यह भी बताया था कि तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट भी बदली गई है। अब ये आखिरी मंगलवार को एक्सपायर होंगे, जबकि पहले ये आखिरी शुक्रवार को एक्सपायर होते थे।

UPI 123Pay की पेमेंट लिमिट बढ़ी

RBI ने ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स को नई सौगात दी है। 1 जनवरी से अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए UPI 123Pay फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आप 10 हजार रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक हुआ करती थी।

रसोई गैस के दाम में बदलाव!

सरकार आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई। अगर बात कमर्शियल सिलेंडर की करें तो बीते कुछ महीनों में इसके दाम में काफी बदलाव देखने को मिले थे। लेकिन इसबार कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 जनवरी 2025 से घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है।

ATF की कीमत में दिख सकता है बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में संशोधन करती हैं। 1 जनवरी 2025 को भी इन कीमतों में बदलाव हो सकता है। इससे नए साल में हवाई किराया बढ़ या घट सकता है। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) ने दिसंबर में ATF के दामों में इजाफा किया था। दिसंबर से ATF के दाम 1318.12 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे।

किसानों को बिना गारंटी 2 लाख तक का लोन

RBI ने किसानों को राहत देते हुए बिना गारंटी वाले कृषि ऋण की सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दी है। यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को बढ़ती लागत के बीच सस्ता और सुलभ कर्ज उपलब्ध कराना है। सभी बैंकों को इन नई गाइडलाइंस को जल्द लागू करने और किसानों को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, RBI ने इसको लेकर ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

GST नियमों में होगा बदलाव

1 जनवरी से GST पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले सभी टैक्सपेयर्स के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया जाएगा। इससे GST की डिजिटल सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और GST फाइलिंग में आसानी होगी। यह प्रक्रिया उन सभी टैक्सपेयर्स पर लागू होगी जो GST फाइल करते हैं।

थाईलैंड जाने के लिए ई-वीजा

भारतीयों के लिए नए साल से थाईलैंड जाना आसान हो जाएगा। 1 जनवरी 2025 से थाइलैंड जाने के लिए ई-वीजा सिस्टम लागू हो रहा है। ई-वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि, भारतीय नागरिकों के लिए 60 दिनों तक की वीजा छूट का फायदा पहले की तरह मिलते रहेगा। इस वीजा प्रणाली का सबसे अधिक प्रयोग पर्यटक और व्यापारी करते हैं।

पुराने मॉडल्स पर Whatsapp काम करना बंद कर देगा

1 जनवरी से कई पुराने एंड्रॉयड फोन पर Whatsapp काम करना बंद कर देगा। Whatsapp की पेरेंट कंपनी Meta ने हाल ही में यह फैसला लिया था। सैमसंग, HTC, LG, सोनी और मोटोरोला जैसी कंपनियों के कुछ पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स पर यह नियम लागू होगा।

 

First Published - December 31, 2024 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट