facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

केजरीवाल ने ‘राष्ट्रीय मिशन’ की शुरुआत की, देश भर में करेंगे यात्रा

Last Updated- December 11, 2022 | 4:32 PM IST

 अगले लोकसभा चुनाव पर नजर टिकाए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय महत्त्वाकांक्षा का खुलासा करते हुए बुधवार को औपचारिक रूप से ‘मेक इंडिया नंबर 1’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अगर देश का विकास करना है तो इसे उन लोगों के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता है जो अब तक शासन करते रहे हैं। 
दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने सुशासन के लिए पांच सूत्री दृष्टिकोण का प्रस्ताव रखा और कहा कि वह इस उद्देश्य के लिए समर्थन जुटाने को लेकर देश भर में यात्रा करेंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने इस अभियान को ‘राष्ट्रीय मिशन’ करार दिया और भारत को विकसित देशों की सूची में शामिल करवाने के लिए सभी लोगों एवं राजनीतिक दलों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया। 
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और किसी अन्य राजनीतिक दल के लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं क्योंकि यह गैर-राजनीतिक अभियान है। उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए आजादी के बाद से भारत की धीमी प्रगति के लिए शासन करने वाले दलों को दोषी ठहराया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 75 वर्षों में उन्होंने (सत्ताधारी दलों ने) अपने और अपने दोस्तों के घरों को धन से भरने के अलावा कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर हम इन पार्टियों और नेताओं के हवाले इस देश को छोड़ देते हैं, तो हम और 75 साल पीछे चले जाएंगे। उनमें से कुछ (नेता) अपने परिवार के लिए जीते हैं जबकि कुछ दोस्तों के लिए। किसी को भ्रष्टाचार में लिप्त होना है तो किसी को देश को लूटना है।’ 
केजरीवाल ने कहा कि भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए सार्वजनिक धन का उपयोग, हर बच्चे को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छा चिकित्सा उपचार, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए समान अधिकार और सम्मान तथा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करना आवश्यक है। पंजाब के चुनावों में शानदार जीत के बाद आप ने अपने पैर जमाने के लिए अधिकतर राज्यों में अपनी इकाइयों को पुनर्गठित और सक्रिय किया है। देश भर में सदस्यता अभियान शुरू करने के साथ आप, भाजपा शासित गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनावों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अगले दो वर्षों में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। 
आप गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों में कोई खास असर छोड़ने में विफल रही, लेकिन कांग्रेस के कमजोर होने के बाद वह कई राज्यों में खुद को भाजपा के अगले प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश कर रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह ‘मेक इंडिया नंबर 1’ मिशन के हिस्से के रूप में देश भर में यात्रा करेंगे।

First Published - August 18, 2022 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट