facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

आ​र्थिक नरमी से पीतल नगरी के शिल्प की उड़ी रंगत

Last Updated- December 11, 2022 | 6:02 PM IST

पीतल नगरी मुरादाबाद का हस्तशिल्प उद्योग कोरोना की मार से राहत मिलने के कुछ ही महीने बाद आर्थिक सुस्ती की गिरफ्त में आ गया है। कारोबार से जुड़े उद्यमियों को इस समय ऑर्डर टलने और रद्द होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उद्यमियों के मुताबिक वैश्विक आर्थिक हालात खराब होने व महंगाई बढ़ने के साथ ही पिछले साल निर्यात हुआ माल न बिकने के कारण ऑर्डर में कमी आई है। कच्चा माल महंगा होने से उद्यमियों के मुनाफे पर भी चोट पड़ी है।
मुरादाबाद मूल धातुओं से बने सजावटी सामान के निर्यात का बड़ा केंद्र है। यहां बनने वाले हस्तशिल्प उपहार, बाथरूम व बागवानी में काम आने वाले उपकरण, घर के सजावटी सामान की यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों में खूब मांग रहती है। हालांकि पीतल महंगा होने के कारण बीते छह-सात साल में अब ये सजावटी सामान पीतल के बजाय एल्युमीनियम, स्टेनलेस स्टील और लोहे के बनने लगे हैं। पीतल जैसा दिखाने के लिए इन पर पॉलिश की जाती है। मुरादाबाद में 4,500 से 5,000 इकाइयां हैं, जहां बनने वाले करीब 80 से 85 फीसदी उत्पादों का निर्यात किया जाता है। मुरादाबाद के इस उद्योग से प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर तीन-चार लाख लोगों को रोजगार मिलता है।
 हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव सतपाल कहते हैं कि कोरोना का असर खत्म होने पर मांग बढ़ी थी लेकिन कंटेनर की किल्लत के कारण माल समय पर नहीं पहुंच पाया। इस देरी के कारण काफी माल आयातक देशों के खरीदारों के पास पड़ा हुआ है। इस साल महंगाई और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आर्थिक हालात बिगड़ने से माल कम बिकने का भी खटका है। इसलिए खरीदार पहले दिए जा चुके कुछ ऑर्डर को आगे के लिए टाल रहे हैं। पिछले साल करीब 9,000 करोड़ रुपये मूल्य के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात हुआ था। मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल यह घटकर 7,000 से 8,000 करोड़ रुपये रह सकता है। मुरादाबाद  हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के महासचिव अजय गुप्ता ने बताया कि जून-जुलाई आपूर्ति का समय है। ऐसे में भी खरीदार अगले दो-तीन महीने के लिए ऑर्डर टालने की कह रहे हैं। यह भी नहीं पता कि वे आगे ऑर्डर लेंगे या नहीं।

First Published - June 25, 2022 | 12:53 AM IST

संबंधित पोस्ट