facebookmetapixel
2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिश

Business Standard Manthan 2024: कमजोर जीवन स्तर से लोकतंत्र को चुनौती- मार्टिन वुल्फ

Business Standard Manthan 2024: वुल्फ ने कहा ‘यदि लोग अच्छा जीवन स्तर हासिल नहीं कर सकते तो एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखना कठिन हो जाता है।’

Last Updated- March 27, 2024 | 10:56 PM IST
कमजोर जीवन स्तर से लोकतंत्र को चुनौती- मार्टिन वुल्फ , Poor standard of living makes democracy difficult to maintain: Martin Wolf

Business Standard Manthan 2024: फाइनैं​शियल टाइम्स, लंदन के मुख्य आ​र्थिक टिप्पणीकार मार्टिन वुल्फ ने उन कारकों के बारे में गहनता से प्रकाश डाला जो देशों के लोकतंत्र में उतार-चढ़ाव को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड मंथन’ कार्यक्रम के दौरान, बिज़नेस स्टैंडर्ड के संपादक शैलेश डोभाल के साथ बातचीत में वुल्फ ने फरवरी 2023 में जारी अपनी पुस्तक ‘द ​क्राइसिस ऑफ डेमोक्रेटिक कैपिटलिज्म’ के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर दर्शकों को संबो​धित करते हुए वुल्फ ने कहा ‘यदि लोग अच्छा जीवन स्तर हासिल नहीं कर सकते तो एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखना कठिन हो जाता है।’ वुल्फ ने उस वक्त अपनी पुस्तक लिखनी शुरू की थी जब डॉनल्ड ट्रंप ने 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति की कमान संभाली थी।

अरस्तू का जिक्र करते हुए वुल्फ ने एक लोकतंत्र में ​मजबूत, संतुष्ट मध्य वर्ग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरस्तू के अनुसार, किसी देश में सर्वश्रेष्ठ भागीदारी मध्य वर्ग के जरिये संचालित होती है, जो दीर्घाव​धि में एक ​स्थिर लोकतंत्र बनाए रखने के लिए जरूरी है। पुस्तक लिखने के लिए वुल्फ की प्रेरणा एक व्यक्तिगत ऐतिहासिक अनुभव से उत्पन्न हुई, जब नरसंहार के दौरान उनके कई रिश्तेदार मारे गए थे।

उन्होंने 20वीं सदी के शुरू में मुद्रास्फीति के चरम पर पहुंचने समेत आ​र्थिक विफलता का भी जिक्र किया। इस आ​र्थिक संकट से यूरोप में नकारात्मक प्रभाव देखा गया। लोकतांत्रिक मंदी की घटना पर चर्चा करते हुए वुल्फ ने उदार लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों का जिक्र किया, जिनमें व्य​क्तिगत नागरिक अधिकार, कानून का शासन और चुनाव परिणामों के लिए सम्मान शामिल हैं।

उन्होंने 2021 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले और बाद ट्रंप द्वारा राजनीतिक व्यवस्था के ​खिलाफ उठाए गए कदमों का उदाहरण देते हुए राष्ट्र प्रमुखों द्वारा चुनावों को बा​धित करने के प्रयासों की आलोचना की। वुल्फ ने लोकतांत्रिक मानकों के नुकसान और अपनी पार्टी के अंदर ट्रंप की वफादारी पर चिंता जताई, क्योंकि इसके जरिये वे संभावित रूप से सत्ता में अपनी वापसी का मार्ग प्रशस्त कर रहे थे। दुनियाभर में राजनीतिक स्वायत्तता में आई कमी पर वुल्फ ने उदार लोकतंत्र के भविष्य पर सवाल उठाए।

वुल्फ ने लोकतांत्रिक पूंजीवाद की उत्प​त्ति का जिक्र करते हुए ऐतिहासिक संदर्भ से इसके उद्भव पर प्रकाश डाला, जहां सत्ता मुख्य रूप से समाज के सबसे धनी वर्गों के पास थी। उन्होंने यह ध्यान में रखते हुए उदार अर्थव्यवस्था और लोकतांत्रिक राजनीति के बीच संबंध पर प्रकाश डाला कि बाजार पूंजीवाद और लोकतंत्र वंशानुगत स्थिति को अस्वीकार करते हैं और नागरिक सशक्तीकरण की वकालत करते हैं।

वुल्फ ने ऊंची आय वाले लोकतंत्रों की राह में आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कमजोर गतिशीलता की आशंका, हैसियत या दर्जे से संबं​धित चिंता और बढ़ती असमानता को ऐसे कारकों के तौर पर गिनाया जो कामकाजी वर्ग में असंतोष को बढ़ावा देते हैं।

First Published - March 27, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट