Representative Image
केंद्र सरकार के 100 दिन के एजेंडे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है और सरकार पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल की सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे का खूब ढोल पीटा था, लेकिन गठबंधन सरकार के 95 दिन हो चुके हैं। एजेंडा गायब है। उल्टे, देश के नागरिक मोदी सरकार की सुस्ती का खमियाजा भुगत रहे हैं।
खरगे ने एक्स पर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव से पहले सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे का बड़े जोर-शोर से प्रचार किया था। 95 दिन बीत चुके हैं। सरकार का सौ दिन का एजेंडा गायब है। यह गठबंधन सरकार ढुलमुल रवैया अख्तियार किए हुए है।’