राजनीति

राजनीति के धुरंधर शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला, वजह अभी नहीं बताई

Published by
भाषा
Last Updated- May 02, 2023 | 11:29 PM IST

नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है।

राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले पवार ने यहां यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा का विमोचन करने के अवसर पर अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया जिस पर एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।

पवार ने कहा, ‘‘मैंने नेशनल कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है।’’ उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए वरिष्ठ नेताओं का पैनल बनाने की घोषणा की।

हालांकि, NCP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पवार से फैसला वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक पवार फैसला वापस नहीं लेते वे समारोह स्थल से नहीं जाएंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार की एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का महा विकास आघाड़ी (MVA) गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका रही है।

First Published : May 2, 2023 | 1:32 PM IST