karnataka elections: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार (27 अप्रैल) को एक चुनावी सभा के दौरान कहा, ”पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मारे जाएंगे।
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कलबुर्गी में खरगे ने पीएम मोदी को लेकर यह बयान दिया है।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने पहले पीएम मोदी (PM Modi) को अच्छा इंसान बताया लेकिन बाद में उनकी भाषा अभद्र होती चली गई और उन्होंने पीएम मोदी को जहरीले सांप की तरह कह दिया।
बीजेपी नेता अमित मालवीया ने किया पलटवार
बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता के बयान पर ट्वीट किया, “अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘जहरीला सांप’…सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराईयों में उतरती जा रही है। हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और इसे जानती है।”