भारतीय संसद
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न सैन्य टकराव को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री 19 मई को संसद की स्थायी समिति को जानकारी देंगे। समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया कि यह ब्रीफिंग सोमवार को होगी।
विदेश सचिव मिस्री समिति को “भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा विदेश नीति घटनाक्रम” पर जानकारी देंगे। यह बैठक उस पृष्ठभूमि में हो रही है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच कई दिनों तक सैन्य झड़पें होती रहीं।
हालांकि, 10 मई को दोनों पक्षों ने सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई।
मिस्री पहले भी समिति को बांग्लादेश, कनाडा और अन्य पड़ोसी देशों से संबंधित विदेश नीति मामलों पर नियमित रूप से जानकारी देते रहे हैं।
भारत की संसद की विदेश मामले पर स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee on External Affairs), विदेश मंत्रालय की नीतियों और कार्यों की निगरानी करने वाली एक महत्वपूर्ण समिति है। इस समिति में कुल 31 सदस्य होते हैं, जिनमें से 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से होते हैं। समिति की अध्यक्षता वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) कर रहे हैं।
यह समिति विदेश मंत्रालय की नीतियों, कार्यक्रमों और विदेश नीति से संबंधित मामलों की समीक्षा करती है। समिति के सदस्य विदेश मामलों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हैं और मंत्रालय को सुझाव प्रदान करते हैं। समिति की बैठकें नियमित रूप से होती हैं, और विदेश सचिव जैसे वरिष्ठ अधिकारी इन बैठकों में भाग लेते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
PM Modi Speech: भारत क्यों Ceasefire के लिए मान गया? PM Modi ने किया खुलासा
PM Modi Speech: ‘Operation Sindoor’ के बाद आगे क्या? पीएम मोदी ने बता दिया