राजनीति

दिल्ली पुलिस CM केजरीवाल के आवास पर पहुंची, जब्त किया CCTV डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर

Swati Maliwal Case: मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास की CCTV फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 19, 2024 | 4:47 PM IST

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस की एक टीम आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट की जांच के सिलसिले में रविवार को यहां मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंची। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने CCTV DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये हैं ताकि 13 मई को मालीवाल पर हुए कथित हमले की फुटेज हासिल की जा सके। उस दिन केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर आप की राज्यसभा सदस्य पर कथित हमला किया था।

बिभव कुमार को भेजा गया पांच दिन की पुलिस हिरासत में

मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास की CCTV फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है। कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

बिभव कुमार के खिलाफ कौन-कौन सी लगीं धाराएं

सूत्रों ने बताया कि कुमार पूछताछ के दौरान गोलमोल जवाब दे रहे थे। दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की शिकायत के बाद छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या की कोशिश के आरोपों के तहत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश), 341 (बंधक बनाना), 354बी (निर्वस्त्र करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना), 506 (आपराधिक भयादोहन यानी criminal intimidation), और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से गलत शब्द, इशारे या कृत्य करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मालीवाल से मारपीट मामले में भाजपा ने दिया बयान, कहा- चुप्पी तोड़नी चाहिए

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके सहयोगी बिभव कुमार द्वारा सांसद स्वाति मालीवाल पर किए गए कथित हमले के मामले में नाटक बंद करना चाहिए और अपनी ‘‘चुप्पी’’ तोड़नी चाहिए।

इस मामले में कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेताओं द्वारा भाजपा के कार्यालय के पास किए गए व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद यह प्रतिक्रिया आई है।

First Published : May 19, 2024 | 4:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)