राजनीति

Delhi Election: दिल्ली जीतने के लिए फिर ‘Auto’ पर सवार केजरीवाल की 5 गारंटी !

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की है।

Published by
निमिष कुमार   
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- December 10, 2024 | 6:11 PM IST

बीजेपी का आरोप है कि आप प्रमुख केजरीवाल एंटी-इन्कबेंसी से डर रहे हैं, इसीलिए पहले अपने सीटिंग MLAs को बदल डाला, और अब दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी लेकर आए हैं। दिल्ली में आगामी फरवरी, 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और बीजेपी की पूरी कोशिश लगातार दिल्ली जीत रही आम आदमी पार्टी को रोकना है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटियों की घोषणा की है।

AAP का पंच

मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने पांच गारंटियों के बारे में विस्तार से बताया, जिन्हें उन्होंने फरवरी 2025 में आप के सत्ता में लौटने पर लागू करने का वादा किया।

10 लाख रुपये का जीवन बीमा:

ऑटो चालकों और उनके परिवारों को सुरक्षा देने के लिए, केजरीवाल ने दिल्ली के सभी रजिस्टर्ड ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देने का ऐलान किया।

बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये:

केजरीवाल ने ऑटो चालकों की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये देने का वादा किया। इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों की आर्थिक मदद करना है जो बेटियों की शादी के खर्चों को उठाने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

दिवाली और होली पर स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 2,500 रुपये का भत्ता:

केजरीवाल ने ऑटो चालकों के परिवारों को दिवाली और होली के दौरान बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 2,500 रुपये का भत्ता देने का ऐलान किया। यह भत्ता परिवारों पर स्कूल से जुड़ी खर्चों का बोझ कम करेगा।

स्कूल बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग:

AAP प्रमुख ने ऑटो चालकों के बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग देने का वादा किया, ताकि ये बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और उनके भविष्य के करियर के अवसर बेहतर हों।

‘PoochO’ ऐप का फिर से लॉन्च:

केजरीवाल ने दिल्ली के रजिस्टर्ड ऑटो चालकों के लिए ‘PoochO’ ऐप का पुनः लॉन्च करने की घोषणा की। इस ऐप के माध्यम से यात्री सीधे ऑटो चालकों से संपर्क कर सकते हैं और मोबाइल फोन के जरिए ऑटो बुक कर सकते हैं, जिससे ऑटो चालकों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

2020 के विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद AAP दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में अपना दबदबा बनाए रखना चाहती है, जहाँ उसने 70 में से 62 सीटें हासिल कीं। सामाजिक कल्याण पहलों और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को संबोधित करने पर ज़ोर देते हुए, AAP 2025 के चुनावों के लिए अपने अभियान को तेज़ कर रही है।

दिल्ली में भाजपा बनाम AAP

केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते रहे हैं, उन्होंने उस पर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने जबरन वसूली और बंदूक हिंसा की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करते हुए AAP को इन चिंताओं को दूर करने और अपने निवासियों के लिए एक सुरक्षित दिल्ली सुनिश्चित करने में सक्षम एकमात्र पार्टी के रूप में पेश किया।

दूसरी ओर, भाजपा AAP पर भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और खराब शासन का आरोप लगाती है, विशेष रूप से दिल्ली के प्रदूषण संकट के लिए पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराती है। पार्टी ने “अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे” का नारा भी जारी किया है, जिससे आगामी चुनावों में आप के शासन को चुनौती देने की उसकी मंशा का संकेत मिलता है।

First Published : December 10, 2024 | 6:11 PM IST