facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

मंडियों में गोदामों पर 187 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार

Last Updated- December 15, 2022 | 2:58 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मंडियों में गोदाम बनाने पर 187 करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रदेश की अनाज, फल व सब्जी मंडियों में कोल्ड स्टोर भी बनाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश की 37 मंडियों में 5,000-5,000 टन क्षमता के गोदामों का ई-शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस योजना में 187 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा। योगीने कहा कि मंडियों के अंदर कोल्ड स्टोरेज बनाने चाहिए और भंडारण क्षमता को भी बढ़ाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि न सिर्फ अनाज मंडी में ही, बल्कि फल, सब्जी और फूल भंडारण पर भी खास ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे किसानों का नुकसान नहीं होगा। अगर भंडारण क्षमता बढ़ेगी तो कालाबाजारी पर भी नकेल कसेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने का था। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में माहौल बदलने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के माध्यम से उसकी उपज का उचित दाम देने लगती है, तो किसान का न केवल जीवन बदलता है, बल्कि बाजार भी मजबूत होता है और कालाबाजारी पर रोक लगती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अब बाहर से वापस आकर फिर से खेती किसानी कर रहा है। उसे अब इस बात का अहसास हो रहा है कि खेती किसानी अब घाटे का सौदा नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कोशिशों के बाद लोगों को लागत का डेढ़ गुना दाम मिलना प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मंडी समिति तय क्षमता स्थापित कर ले, तो बड़ा काम होगा। अब सहकारी समितियों के साथ-साथ मंडी समितियों को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि अनलॉक के विभिन्न चरणों में शासन स्तर पर कार्रवाई करके उनकी सरकार ने कालाबाजारी को रोकने का काम किया।

First Published - August 26, 2020 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट