पांच महीने बाद होने जा रहे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में योगी सरकार बड़े पैमाने पर लगे उद्योग, बढ़े निर्यात, छोटे व मझोले उद्यमों के विकास, निजी और सरकारी क्षेत्र में दिए गए रोजगार के साथ ही राम मंदिर व धार्मिक पर्यटन के विकास की उपलब्धियों के साथ उतरेगी। राजधानी लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने उतरे, वहीं प्रदेश के हर जिले में प्रभारी मंत्रियों ने मोर्चा संभाला।
चुनावों के ठीक पहले अपनी सरकार का साढ़े चार साला जश्न मनाकर योगी आदित्यनाथ ने एजेंडा तय कर दिया है। अब तक किए गए तमाम कामों और भविष्य की योजनाओं को गिनाकर उन्होंने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवाद और विकास के मिश्रण के साथ भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच होगी। बीते साढ़े चार सालों में कोरोना की चुनौती के बीच तरक्की के नए कीर्तिमान बनाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा किया है।
रविवार को अपनी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश में मामले में प्रदेश उद्यमियों की पहली पसंद बन रहा है। बीते सालों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोविड प्रबंधन की न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश निर्यात में एक नए हब के रूप में सामने आया है।
प्रदेश में हुए सफल निवेशक सम्मेलन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माहौल बना तो निवेश आया। देश भर में जो प्रदेश पहले 15वें, 16वें और 14वें स्थान पर था, वही आज निवेश और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नंबर 2 पर है। बीते कुछ समय में ही प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया और चीन की डिस्प्ले यूनिट प्रदेश मे स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि एक समय सूक्ष्म लघु उद्यम मृतप्राय हो चुका था, जबकि आज वही करोड़ों को रोजगार दे रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में प्रदेश नंबर 1 पर चल रहा है। कुछ प्रमुख केंद्रीय योजनाओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.56 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन, 6 करोड से अधिक आयुष्मान बीमा कवर, 2.53 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि और 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन उत्तर प्रदेश में दिया जा रहा है।
विपक्ष पर हमलावर होते हुए योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश है, जहां गुंडे माफिया सत्ता संरक्षण प्राप्त करके भय का माहौल बनाये रहते थे। पिछली सरकार में खासकर 2012 से 2017 तक औसतन हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षो में हमने इसके खिलाफ काम किया और माफिया के खिलाफ ध्वस्तीकरण व जब्तीकरण का काम किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री के बंगलों को बनाने के लिए कब्जे किये जाते थे, वहां हमारी सरकार ने अपने लिए नहीं, बल्कि गरीबो के 42 लाख मकान बनाए हैं। योगी ने कहा कि सरकार आज चेहरा देखकर नही योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है। इस प्रदेश में पहले जब भर्तियां निकलती थी, तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था। वर्तमान सरकार ने साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दीं हैं।
राम मंदिर के निर्माण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। प्रयागराज कुंभ के साथ ही वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सफल आयोजन और अयोध्या में हर साल मनाई जा रही दीपावली व वृदावन के रंगोत्सव को योगी ने अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में गिनाया।
किसान आंदोलन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर हो रहे हमलों के बीच मुख्यमंत्री ने कर्जमाफी, बंद चीनी मिलों को चलाने और डीबीटी के जरिए पैसे सीधे खाते में देने की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने गेंहूं व धान की रिकार्ड सरकारी खरीद का हवाला देते हुए कहा किसानों का बिचौलियों से शोषण पर रोक लगी है।
