facebookmetapixel
चांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: शेयर बाजार में आज लिस्ट होगा, GMP दे रहा है मजबूत संकेतपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलMarket Update Today: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे; Wipro में 9% भारी नुकसानबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती

निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है यीडा

Last Updated- December 12, 2022 | 2:51 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) उद्योग लगाने के लिए निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। बीते चार साल में यहां औद्योगिक इकाई लगाने के 1564 उद्यमियों को भूखंडों का आवंटन किया गया है और 16523.83 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं।
प्रदेश सरकार का दावा है कि इन 1564 औद्योगिक प्लाटों पर लगने वाले उद्यमों में 2.60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। जेवर हवाई अड्डे और फिल्मसिटी के निर्माण के साथ यीडा में उद्यमियों के आने की रफ्तार तेज होगी।
औद्योगिक विकास के अधिकारियों के मुताबिक बीते चार साल में 3908 बड़े निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में अपनी यूनिट लगाने के लिए औद्योगिक भूखंड लिए हैं। इन 3908 औद्योगिक भूखंडों 61330.98 करोड़ रुपये का निवेश कर कारखाने लगेंगे। इनमें भी सबसे अधिक 1564 उद्यम यीडा में लगाए जाएंगे। इसके बाद 1035 उद्यम यूपीसीडा में, नोएडा विकास प्राधिकरण में 864, ग्रेटर नोएडा में 345 कारखाने और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 118 उद्योग स्थापित होंगे।   
यीडा में जिन 1564 बड़े निवेशकों ने औद्यगिक भूखंड लिए हैं, उनमें से तमाम निवेशको ने अपनी यूनिट की स्थापना का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। जानी मानी मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने यीडा के सेक्टर 24 में अपना कारखाना तैयार कर लिया है। अगले 4 से 6 महीने में यहां उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इसी तरह  यिंगटोंग इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी की भी मोबाइल फोन एक्सेसरीज बनाने की यूनिट सेक्टर 24 में करीब-करीब तैयार हो गई है। इसके अलावा यीडा में सूर्या ग्लोबल लेक्सी प्राइवेट लिमिटेड, हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, होलोस्टिक इंडिया केंट आरओ, ओरिएंट फैशन एक्सपोर्ट, बॉडीकेयर इंटरनैशनल जैसी कई कंपनियां अपने उद्यम लगा रही हैं। यहां इशी टेक्नोलॉजी, देव फार्मेसी, क्वाालिटी बिल्टकॉन, मटेंड लिमिटेड, राज कॉरपोरशन, गेलवेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर, क्वाडरेंट, स्वास्तिक इंडस्ट्रीज, नर्सी मोंजी विश्वविद्यालय समेत दर्जनों बड़ी कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है। इसके अलावा यहां प्रदेश की पहली क्लस्टर इंडस्ट्री की शुरुआत हुई है। यहां पर हैंडीक्राफ्ट पार्क , अपैरल पार्क, एमएसएमई पार्क  और ट्वाय सिटी आदि विकसित की जा रही हैं।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट के बनने की वजह से भी यीडा में औद्योगिक विकास ने रफ्तार पकड़ी है।

First Published - July 9, 2021 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट