facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Wipro Q2: ब्रोकरों ने घटाया IT कंपनी का EPS अनुमान और कीमत लक्ष्य

विप्रो का सितंबर तिमाही का परिणाम कमजोर उद्योग रुझानों के अनुरूप रहा, जिससे आईटी सेवाओं के लिए घटते ग्राहक खर्च को लेकर बढ़ती चिंताओं का पता चलता है।

Last Updated- October 19, 2023 | 9:51 PM IST

विप्रो का सितंबर तिमाही का परिणाम कमजोर उद्योग रुझानों के अनुरूप रहा, जिससे आईटी सेवाओं के लिए घटते ग्राहक खर्च को लेकर बढ़ती चिंताओं का पता चलता है।

अन्य प्रतिस्प​र्धियों की तरह, विप्रो ने भी अनुमान जताया है कि आईटी राजस्व में तीसरी तिमाही में ​स्थिर मुद्रा (सीसी) के संदर्भ में तिमाही आधार पर 3.5 से 1.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है, जो कई विश्लेषकों के अनुमानों से ज्यादा है।

विप्रो का शेयर गुरुवार को गिरावट का ​शिकार हुआ और दिन के कारोबार में इसमें 4 प्रतिशत तक की कमजोरी आई, क्योंकि ब्रोकरों ने वित्त वर्ष 2024 और 2025 के लिए कंपनी के आय अनुमान तथा शेयर के के लिए कीमत लक्ष्य घटा दिया है।

हालांकि जेएम फाइनैं​शियल का मानना है कि जब वृहद हालात में सुधार आएगा तो विप्रो को सबसे पहले फायदा होगा, क्योंकि उसका बड़ा व्यवसाय कंस​ल्टिंग से जुड़ा हुआ है।

आइए, जानते हैं विप्रो के नतीजों पर ब्रोकरों की राय:

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज

रेटिंग: घटाएं
कीमत लक्ष्य: घटाकर 375 रुपये किया

विप्रो अपने प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले लगातार सुस्त विकास परिदृश्य, बड़े सौदों के अभाव और राजस्व पर दबाव के साथ कमजोर बनी हुई है। हमने वित्त वर्ष 2024-26 के राजस्व और ईपीएस अनुमानों में 3-5 प्रतिशत और 6-7 प्रतिशत तक की कटौती की है। मूल्यांकन सस्ते हैं, लेकिन कमजोर विकास संभावनाओं को देखते हुए उचित हैं। रेटिंग में बदलाव प्रदर्शन में सुधार और कम जरूरी खर्च परिवेश में तेजी पर निर्भर करेगा।

नोमुरा

रेटिंग: तटस्थ बने रहें
कीमत लक्ष्य: घटाकर 400 रुपये किया

कमजोर रेटिंग खासकर मांग संबं​​धित समस्याओं और बीएफएसआई वर्टिकल में सामान्य के मुकाबले ज्यादा छुट्टियों की वजह से भी है। हमने वित्त वर्ष 2024-26 की ईपीएस 3-6 प्रतिशत तक घटा दी है। हमें वित्त वर्ष 2024 का एबिटा मार्जिन 15.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

आईडीबीआई कैपिटल

रेटिंग: बनाए रखें
कीमत लक्ष्य: 390 रुपये

ग्राहकों द्वारा सतर्कता बरतने और परियोजनाओं में कमी आने से ऑर्डर बुक को राजस्व में तब्दील करना आसान नहीं रह गया है। विप्रो ग्राहक-केंद्रित चुनौतियों से भी जूझ सकती है। इसलिए, हमें वित्त वर्ष 2024 का राजस्व सालाना आधार पर 2.9 प्रतिशत घटने और वित्त वर्ष 2025 में यह सुधरकर 5 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है।
हमने वित्त वर्ष 2024 का ईपीएस अनुमान 6.8 प्रतिशत तक घटाकर 21 रुपये कर दिया है। वहीं वित्त वर्ष 2025 के लिए ईपीएस अनुमान 8.4 प्र​तिशत घटाकर 24 रुपये किया गया है।

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: तटस्थ बने रहें
कीमत लक्ष्य: 418 रुपये

कमजोर वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारा मानना है कि विप्रो के लिए वित्त वर्ष 2024 की राजस्व वृद्धि टियर-1 प्रतिस्प​र्धियों में सबसे कमजोर में से एक रहेगी और मार्जिन 17-17.5 प्रतिशत के मध्याव​धि दायरे से नीचे रह सकता है। हमने वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के ईपीएस अनुमानों में 8.2 प्रतिशत और 5 प्रतिशत तक की कटौती की है।

ऐंटीक स्टॉक ब्रोकिंग

रेटिंग: खरीद बरकरार रखें
कीमत लक्ष्य: घटाकर 450 रुपये किया

अनुमान से कमजोर मध्याव​धि वृद्धि की वजह से हमने विप्रो को वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही की ईपीएस के 17 गुना पर मूल्यांकन दिया है, जो टीसीएस और इन्फोसिस के मुकाबले 30 प्रतिशत और 20 प्रतिशत कम है। हमने अपने वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के ईपीएस अनुमानों में 3 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की कटौती की है।

जेएम फाइनैं​शियल

रेटिंग: खरीद बरकरार रखें
कीमत लक्ष्य: 450 रुपये

हमने वित्त वर्ष 2024-26 के लिए डॉलर के संदर्भ में अपना राजस्व अनुमान 4-5 प्रतिशत और ईपीएस 3-6 प्रतिशत तक घटा दिया है। अनुमान के मुकाबले कमजोर दीर्घाव​धि विकास परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए इन अनुमानों में कटौती की गई है।

First Published - October 19, 2023 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट