facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

उत्तर प्रदेश: मंदी ने काफूर की मेले की खुशी

Last Updated- December 08, 2022 | 4:02 AM IST

इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले मे उत्तर प्रदेश पैवेलियन के लोग जिस उत्साह से आए थे वह उत्साह काफूर हो चुका है।


पैच वर्क के काम की प्रदर्शनी लगाने वाले दानिश का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले अभी धंधा तो बहुत मंदा ही है। दानिश का कहना है कि वीक एंड पर ऐसी उम्मीद थी कि लोग खरीदारी करने आएंगे लेकिन सामानों को देखने वालों की ही संख्या ज्यादा थी, खरीदार बहुत कम थे।

कुछ ऐसा ही मानना है लकड़ी के फर्नीचर, लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट, आयरन क्राफ्ट और मार्बल आर्ट के निर्यात-आयात के काम से जुड़े उत्तर प्रदेश के यू एंड आई एक्जिम के प्रवक्ता का। इनका भी कहना है कि बहुत ऑर्डर मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।

हालांकि उत्तर प्रदेश ने अपने बहुचर्चित एक्सप्रेस वे योजना से सबको रूबरू कराने की पुरजोर कोशिश की हैं। इस पवेलियन के एकाउंट एक्जीक्यूटिव राजेश बैजल का कहना है, ‘अब तक लगभग 1 करोड़ 32 लाख रुपये की टे्रड इंक्वायरी आई है। इस इंक्वायरी में से 80 फीसदी तो बिल्कुल पक्की है। इस मेले की समाप्ति तक लगभग 10 करोड़ ऑर्डर की उम्मीद है।

ज्यादातर इंक्वायरी हैंडीक्राफ्ट, लेदर और ग्लास के लिए ही है। विदेशी खरीदारों में मसलन, जर्मनी, तंजानिया, मध्यपूर्व के कुछ देशों के साथ ही कुछ तो भारतीय खरीदारों ने भी ट्रेड इंक्वायरी की है।’

व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश ने भी बुनियादी विकास और महिला सशक्तिकरण के थीम को ही अपनाया है। पवेलियन में हैंडीक्राफ्ट, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक,लेदर, टेक्सटाइल के अलावा ग्लास, सिरामिक्स कारपेट और दरी का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। श्री पूरना चिकन स्टॉल की राखी का कहना है कि उनके पास 250 से लेकर 3,000 तक के चिकन के काम किए हुए कपड़े हैं।

उत्तर प्रदेश पवेलियन में माया पेपर ज्वेलरी के लिए लोगों का खास आकर्षण है। यहां 40 रुपये से लेकर 2500 की इयरिंग और गले की माला 100रुपये से 45,000 रुपये तक की है। यहां जोधा-अकबर स्टाईल के गहने भी हैं जो महिलाओं को बेहद पसंद आ रही हैं।

इस पेपर ज्वेलरी की उषा का कहना है कि ये गहने पसीने और पानी से भी खराब नहीं होते और हल्के होने के साथ ही इको-फ्रेंडली भी हैं।

First Published - November 18, 2008 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट