तिल्लैया के डेवलपर का फैसला दिसंबर तक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:03 PM IST

झारखंड के तिल्लैया में 4000 मेगावाट क्षमता वाली अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना के डेवलपर के नाम का फैसला सरकार इस साल के अंत तक कर देगी।


सरकार द्वार मंजूरी प्राप्त चार अल्ट्रामेगा बिजली परियोजनाओं में तिल्लैया भी शामिल है। एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘झारखंड के तिल्लैया में स्थापित होने वाली अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना के डेवलपर के नाम को इस साल के अंत तक अंत रूप दे दिया जाएगा।’ इसके अलावा सरकार ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उड़ीसा में यूएमपीपी की स्थापना को मंजूरी दी है।

महाराष्ट्र सरकार ने अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना के लिए मुंगे के पास जमीन मुहैया कराने की पुष्टि कर दी है। छत्तीसगढ़ परियोजना के लिए जमीन की पहचान हो चुकी है और अब पानी की उपलब्धता पर विचार किया जा रहा है। उम्मीद है कि इन इकाइयों के जरिए 11वीं योजना के दौरान 3,000 मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन क्षमता जोड़ी जा सकेगी।

बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा बुलाई गई मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक को पांच अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजनाओं पर किए जाने वाले खर्च पर फैसले के लिए बुलाया गया था। बैठक में वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कानून और न्याय मंत्री हंस राज भारद्वाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिबल और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया शामिल थे। बैठक के दौरान राज्यों का प्रतिनिधित्व उनके बिजली मंत्रियों ने किया।

First Published : August 5, 2008 | 9:51 PM IST