facebookmetapixel
Tata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंता

मप्र में 1608 करोड़ रुपये का पूरक बजट पेश

Last Updated- December 07, 2022 | 10:00 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में विगत दिनों भारत बंद के दौरान हुए दंगों के मुद्दे पर मंगलवार को विधानसभा में भारी शोर-शराबे के बीच राज्य सरकार ने 1608 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।


संभवत: बुधवार को यह बजट पारित हो जाएगा। विपक्षी दलों ने अध्यक्ष के आसन के समक्ष भारी हंगामा किया। हाल में बंद के दौरान इंदौर में कई लोग मारे गए थे और इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां शिवराज सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही थीं। इस मसले पर नारेबाजी करते हुए विपक्ष ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी।

अनुपूरक बजट में सबसे अधिक मांग 200 करोड़ रुपये ऊर्जा, सूखा राहत के लिए 100 करोड़ रुपये और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के लिए 125 करोड़ रुपये की मांग रखी गई है। आश्चर्यजनक रूप से प्रारंभिक शिक्षा को छोड़कर अन्य खर्चों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, आरएसएस और सिमी जैसे संगठन राज्यों में सरकार के षडयंत्र से सुनियोजित तरीके से दंगे करवाकर राज्य में विकास का माहौल बिगाड़ रहे हैं। राज्य को गुजरात पैटर्न पर चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। आरोपों को नकारते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि विपक्ष बजट जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बहस से बच रहा है।

शिवराज सिंह ने कहा कि ‘इस अंतिम सत्र में अनुपूरक बजट के अलावा अन्य जनहित के मुद्दे भी थे जिन पर चर्चा करना विपक्ष ने जरूरी नहीं समझा। विपक्ष का यह रवैया गैर जिम्मेदाराना, बचकाना और लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है।’

First Published - July 8, 2008 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट