facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26330 के करीबTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

मप्र में 1608 करोड़ रुपये का पूरक बजट पेश

Last Updated- December 07, 2022 | 10:00 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में विगत दिनों भारत बंद के दौरान हुए दंगों के मुद्दे पर मंगलवार को विधानसभा में भारी शोर-शराबे के बीच राज्य सरकार ने 1608 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।


संभवत: बुधवार को यह बजट पारित हो जाएगा। विपक्षी दलों ने अध्यक्ष के आसन के समक्ष भारी हंगामा किया। हाल में बंद के दौरान इंदौर में कई लोग मारे गए थे और इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां शिवराज सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही थीं। इस मसले पर नारेबाजी करते हुए विपक्ष ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी।

अनुपूरक बजट में सबसे अधिक मांग 200 करोड़ रुपये ऊर्जा, सूखा राहत के लिए 100 करोड़ रुपये और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के लिए 125 करोड़ रुपये की मांग रखी गई है। आश्चर्यजनक रूप से प्रारंभिक शिक्षा को छोड़कर अन्य खर्चों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, आरएसएस और सिमी जैसे संगठन राज्यों में सरकार के षडयंत्र से सुनियोजित तरीके से दंगे करवाकर राज्य में विकास का माहौल बिगाड़ रहे हैं। राज्य को गुजरात पैटर्न पर चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। आरोपों को नकारते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि विपक्ष बजट जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बहस से बच रहा है।

शिवराज सिंह ने कहा कि ‘इस अंतिम सत्र में अनुपूरक बजट के अलावा अन्य जनहित के मुद्दे भी थे जिन पर चर्चा करना विपक्ष ने जरूरी नहीं समझा। विपक्ष का यह रवैया गैर जिम्मेदाराना, बचकाना और लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है।’

First Published - July 8, 2008 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट