उत्तराखंड में गन्ना खेती से किसानों की बेरुखी की वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि इस मौसम में गन्ना के उत्पादन में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिलेगी।
गन्ना की बकाया राशि को हासिल करने के लिए दर-दर भटकने के बाद आखिरकार उधम सिंह नगर, हरिद्वार और नैनिताल जिले के कई किसान अब अन्य फसलों की ओर रुख कर चुके हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘हम लोगों को यह आशंका है कि इस मौसम में गन्ने का उत्पादन में 20 फीसदी तक की कमी दर्ज की जाएगी।’
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जहां गन्ने का उत्पादन 785 लाख क्विंटल को छू लिया था, वहीं 2008-09 के दौरान यह अनुमान लगया जा रहा है कि गन्ने का उत्पादन 630 लाख क्विंटल तक ही पहुंच पाएगा।
इसी तरह, राज्य में गन्ना क्षेत्र में भी 20 फीसदी तक कम कर दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक इस वक्त गन्ना क्षेत्र करीब 1.07 लाख हेक्टेयर के आसपास रह गया है।