facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

मेले में निराश हुए छोटे कारोबारी

Last Updated- December 08, 2022 | 4:43 AM IST

मंदी, दिल्ली में विधानसभा चुनाव और आतंकवाद की तिहरी मार ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छोटे और मझोले कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। पिछले साल जहां बेहद छोटे, छोटे और मझोले उपक्रम (एमएसएमई) के कारोबारियों ने 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं अगर इस साल 10-15 करोड़ रुपये का कारोबार हो जाए, तो गनीमत है।


असम के सिलचर से आए सुनील डे ने इस मेले में गर्मियों के लिए खास शीतल पट्टी नाम की एक चटाई पहली बार प्रदर्शित की है, मगर एक सप्ताह बाद भी इसका कोई खरीदार नहीं है।

अति लघु, लघु और मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय का लक्ष्य इन उद्योगों को प्रोत्साहित कर प्रतिस्पर्द्धी बनाना है।

इसके तहत कई योजनाएं चलाई जाती हैं। एमएसएमई के सहायक निदेशक बिजेन्द्र कुमार ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम आईएसओ-9000 सर्टिफिकेट के जरिये गुणवत्ता, प्रक्रिया और सेवा सुनिश्चित करते हैं। इसके अलावा क्लस्टर विकास पर जोर दिया जाता है।  हमारी कोशिश होती है कि एक तरह की इकाइयों को एक स्थान मुहैया कराया जाए, ताकि उनका बेहतर विकास हो।’

एमएसएमई के मायने

ऐसी इकाइयां जिनमें प्लांट और मशीन की लागत 1 लाख से 25 लाख रुपये के बीच होती है, उन्हें सूक्ष्म या अति लघु इकाई की श्रेणी में रखा जाता है। 25 लाख से 5 करोड़ रुपये तक की लागत वाली इकाई को छोटा उद्योग माना जाता है।

जिनमें ये लागत 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये के बीच हाती है, उन्हें मझोले उद्यम की श्रेणी में रखा जाता है।

बिजेन्द्र के मुताबिक, ‘इन इकाइयों को हम बैंकों के जरिये वित्त भी उपलब्ध कराते हैं। मंजूर इकाइयों को 2 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है। पूरे देश में हमारे 30 क्षेत्रीय कार्यालय और 28 शाखाएं हैं। मंत्रालय के तहत 10 टूल्स रूम है। हम चुनी गई इकाइयों को एक महीने का प्रशिक्षण देते हैं। उसके बाद एक परियोजना रपट तैयार की जाती है। रपट की मंजूरी के बाद वित्त मुहैया कराया जाता है।’

एमएसएमई स्टॉल पर खास

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एमएसएमई को प्रोमोट करने के लिए देशभर से कई छोटी और मझोली इकाइयों को आमंत्रित किया गया है। मेले के जरिये ये इकाइयां वेंडरों की तलाश करती हैं और अपने कारोबार का विस्तार करती हैं। इस साल महिला उद्यमी और कारीगरों को विशेषकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

स्टॉल लगाने वाले कुल कारीगरों में लगभग 70 प्रतिशत महिला उद्यमी हैं और 15 प्रतिशत कारीगर हैं।

First Published - November 21, 2008 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट