facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

रेशम उत्पादन ः हिप्र के किसानों को नई आस

Last Updated- December 07, 2022 | 10:47 PM IST


पंजाब में सपनों का घर बनाना अब और अधिक महंगा हो गया है। राज्य में हाल के समय में कोयला और मिट्टी जैसे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से ईंट भट्ठा मालिकों ने ईंट की कीमत में इजाफा कर दिया है।


पंजाब ब्रिक्स मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक मित्तल ने कहा, ‘ईंट निर्माण के लिए इस्तेमाल में आने वाले कोयला और मिट्टी जैसे कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हुआ है जिससे उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है।’ उन्होंने कहा कि श्रमिकों पर आने वाली लागत में 25 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में ईंट की कीमत 2800 रुपये प्रति एक हजार है और यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं आया तो ग्राहकों को भविष्य में 3000 रुपये प्रति एक हजार की दर से ईंट खरीदने को बाध्य होना पड़ेगा।


ईंट निर्माण के लिए प्रति एक एकड़ पर मिट्टी की लागत 2 लाख रुपये आती थी जो अब बढ़ कर 4 लाख रुपये हो गई है। इसी तरह कोयला की कीमत 5500 रुपये प्रति टन से बढ़ कर 11,000 रुपये प्रति टन हो गई है। उन्होंने दावा किया कि यदि सरकार कच्चे माल की तेजी से बढ़ रही कीमतों को नियंत्रित करने पर ध्यान नहीं देती है तो अगले सीजन में हम ईंट


की कीमत बढ़ा कर 3500 रुपये प्रति एक हजार करने को बाध्य होंगे।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ईंट की कीमत निर्धारित कर देनी चाहिए।



First Published - October 5, 2008 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट