देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में आज लगातार पांचवे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी रही। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि बारिश से रेल सेवाएं काफी हद तक प्रभावित हुई हैं।
रेल सेवाओं के अलावा मुंबई के कई व्यस्त सड़कों पर सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में करीब 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शहर के विभिन्न इलाकों में अभी तक बारिश के कारण 5 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे 100 से अधिक दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है।
मौसम का जायजा
कल सुबह तक के मौसम की बात करें तो राज्य के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मराठवाड़ा के सभी जिलो में हल्की बारिश का अनुमान है। रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और ठाणे में तेज बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र के दूरदराज के इलाकों में भारी से तेज बारिश होने का अंदेशा है।