अन्य समाचार

Quarterly Results: केमिकल बनाने वाली कंपनी का मुनाफा पहुंचा ₹103 करोड़, निवेशकों के लिए किया डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने अपनी CPVC रेजिन और एपिक्लोरोहाइड्रिन (ECH) की उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 27, 2025 | 6:58 PM IST

केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपिग्रल लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर ₹103.63 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह सिर्फ ₹49.08 करोड़ था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 37% बढ़कर ₹649.10 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹473.98 करोड़ थी। हालांकि, खर्चे भी बढ़कर ₹495.57 करोड़ हो गए, लेकिन इसका असर कंपनी के मुनाफे पर नहीं पड़ा।

डिविडेंड की सौगात

बेहतरीन नतीजों के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹2.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड पाने के लिए 7 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। एपिग्रल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मौलिक पटेल का कहना है, “हमारी बिक्री में 15% की बढ़ोतरी हुई है, खासतौर पर डेरिवेटिव्स और हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स की वजह से। इस साल अब तक राजस्व में 37% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।” उन्होंने यह भी बताया कि कमजोर मांग के बावजूद, कंपनी की विविधीकरण रणनीति ने उसे मजबूती से बढ़ने में मदद की है।

ALSO READ: Dividend announcement: सरकारी कंपनी ने कर दिया 56% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

नई योजनाएं और शेयरों में उछाल

कंपनी ने अपनी CPVC रेजिन और एपिक्लोरोहाइड्रिन (ECH) की उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई है। इसके चलते निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 5.57% का उछाल देखने को मिला और ये ₹1,780 प्रति शेयर पर पहुंच गए।

First Published : January 27, 2025 | 6:53 PM IST