जीएमआर समूह की कंपनी जीएमआर एनर्जी लिमिटेड के प्रस्तावित संयंत्र पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कंपनी के प्रस्तावित संयंत्र लगाने के खिलाफ लगभग 2,000 ग्रामीण लोगों ने जिला प्रशासन के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी रायपुर के रायखेड़ा क्षेत्र में 1200 मेगावाट का एक बिजली संयंत्र लगाने की योजना बना रही है।
इस संयंत्र के लिए कंपनी को लगभग 530 हेक्टेयर भूमि चाहिए, इसमें से 310 हेक्टेयर भूमि 250 किसानों के पास है।