नई दिल्ली मुख्यालय वाली कन्वीनेएंस स्टोर चेन न्यू शॉप 2.5 करोड़ डॉलर जुटा रही है। न्यू शॉप ने हाल में अपनी प्रतिस्पर्धी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की 24सेवन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने परिसंपत्ति स्थानांतरण सौदे के तहत 24सेवन के स्टोरों का अधिग्रहण किया है। मामले से अवगत लोगों ने बताया कि कंपनी ने एक सौदे के तहत दक्षिण कोरियाई निवेशक रेडवुड इक्विटी पार्टनर्स को शामिल किया और उसके बाद पूंजी जुटाने की योजना बनाई।
पांच साल पुरानी न्यू शॉप प्रमुख महानगरों के बाहर शहरों और कस्बों में लगभग 300 स्टोर चलाती है। यह नेटवर्क 18 राज्यों के 35 शहरों में हर महीने 50 लाख उपयोगकर्ताओं को सेवा देता है। न्यू शॉप को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में 500 स्टोर खुलेंगे जिनमें गॉडफ्रे फिलिप्स से सौदे के तहत हासिल स्टोर भी शामिल हैं।
कंपनी अमेरिकी और पश्चिम एशियाई निवेशकों के साथ पूंजी जुटाने के लिए बात कर रही है। न्यू शॉप में मौजूदा निवेशकों में एंटहिल वेंचर्स, जैंडर और गुड गेम वेंचर्स शामिल हैं। न्यू शॉप की स्थापना वर्ष 2019 में आस्था अलमस्त, चरक अलमस्त और मणि देव ग्यावली ने मिलकर की थी।
रेडवुड का मानना है कि भारत के कन्वेंस स्टोर बिजनेस में निवेश के लिए यह उपयुक्त समय है। यदि देश अपनी आर्थिक वृद्धि में प्रति व्यक्ति आय जीडीपी 3,000-4,000 डॉलर का लक्ष्य हासिल करता है तो यह सेगमेंट तेजी से बढ़ सकता है। भारत में प्रति व्यक्ति आय मौजूदा समय में 3,000 डॉलर के आसपास है।