facebookmetapixel
Fiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूर

बेघर होंगे 10 लाख से अधिक लोग

Last Updated- December 05, 2022 | 5:01 PM IST

बंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई के उपनगरीय इलाकों में 1,000 एकड़ से अधिक जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को गैर-कानूनी बताते हुए उस पर रोक लगा दी।


अदालत ने कहा कि यह जमीन घोषित तौर पर वन भूमि है। एक अनुमान के मुताबिक अदालत के इस फैसले से करीब 10 लाख लोग और 1.5 लाख फ्लैट प्रभावित होंगे। बाजार सूत्रों की मानें तो इस प्रभावित संपत्ति की कुल कीमत करीब 25,000 करोड़ रुपये है। अदालत के इस आदेश से मौजूदा रियल एस्टेट परियोजनाओं के साथ ही आगामी परियोजनाएं भी प्रभावित होंगी।


आदेश के लागू होने से गोदरेज प्रॉपर्टीज, लोढ़ा समूह, रनवाल समूह, ओबेरॉय कंस्ट्रक्शंस जैसे डेवेलपर्स के प्रभावित होने का अनुमान है। इस फैसले के खिलाफ डेवेलपर सुप्रीम कोर्ट में अपनी गुहार लगा सकते हैं। एक स्वयं सेवी संगठन बांबे इनवायरनमेंटल एक्शन समूह ने 2002 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर वन भूमि को बिल्डर्स से बचाने के लिए कहा था।


इसके बाद 2006 में राज्य सरकार ने वन भूमि पर निर्माण कार्य को गैर कानूनी बताते हुए डेवेलपर्स को नोटिस जारी किया। यह नोटिस मुख्यत: घाटकोपर, भांडुप, मुलंड, ठाणे और कांदीवली इलाकों के डेवलपर्स को जारी किया गया।


इसके बाद इसके बाद डेवेलपर्स ने अदालत में याचिका दायर कर कहा कि बंबई नगर निगम (बीएससी) और ठाणे नगर निगम (टीएमसी) की नगरीय योजना में इस निर्माण कार्यों को या तो आवासीय परियोजना या फिर वाणिज्यिक परियोजना के तौर पर दर्ज किया गया है।


ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुंबई स्थित एक बिल्डर ने बताया कि ‘डेवेलपर्स किसी भी निर्माण से पहले ठीक से पड़ताल  करते हैं। इसके अलावा 1967 और 1997 की नगर योजना में यह नहीं कहा गया है कि यह वन भूमि हैं। अब इसमें डेवेलपर्स की गलती नहीं है।’


ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई नगरीय क्षेत्र में मानचित्रण की सही-सही व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘जानकारी का अभाव था और डेवेलपर्स ने उसकी उपेक्षा की। नगरीय प्रशासन राज्य का मामला है जबकि वन केन्द्र के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। इस कारण पूरी समस्या पैदा हुई है।’


उम्मीद अभी बाकी है


यदि इस क्षेत्र में आपने भी घर खरीदा है तो अभी से निराश होने की जरुरत नहीं है। फ्लैट मालिकों और बिल्डर्स के लिए उम्मीद की किरण अभी बाकी है। अदालत के फैसले के बाद राज्य के वन मंत्री बब्बनराव पाचपुते ने कहा कि सरकार अदालती फैसले के दायरे में रहते हुए जल्द ही इन घरों के नियमितीकरण के लिए नीति तैयार करेगी।


वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून के तहत सरकार निर्माण कार्यों के नियमितीकरण के लिए डेवेलपर्स से जुर्माना देने के लिए कह सकती है। मुलुंड आवासीय संघ की तरफ से याचिका दायर करने वाले सांसद किरीट सोमय्या ने कहा कि ‘सरकार को शीघ्र ही महाराष्ट्र निजी वन निर्माण कानून में संशोधन के लिए विधेयक लाना चाहिए और हजारों लोगों के हितों की रक्षा करनी चाहिए जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा जबकि उनकी कोई गलती नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे सभी निर्माण को नियमित करना चाहिए जिनकी अनुमति स्थानीय निकायों ने दी है।


सोमय्या ने दावा किया कि पूर्वी उपनगरीय क्षेत्र के विखरोली से लेकर मुलुंड और पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्रों में कांदीवली और गोरेगांव इलाकों में करीब 1.25 लाख फ्लैट बने हैं। इनमें 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं, जो अदालत के फैसले से प्रभावित होंगे। इसके अलावा करीब 25,000 करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो जाएगी।

First Published - March 25, 2008 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट