यूं तो जन्मदिन पर तोहफे लेने का रिवाज है, पर उत्तर प्रदेश की मुखिया मायावती ने अपने जन्म दिन पर प्रदेश के लोगों को अपनी ओर से तोहफा दिया है।
मायावती ने राज्य के लिए 3000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया है। मायावती ने गुरुवार को करीब दो दर्जन योजनाओं का शिलान्यास किया और एक दर्जन का लोकार्पण भी किया।
छात्राओं पर मेहरबान
मायावती की मेहरबानी खासतौर पर छात्राओं पर ज्यादा रही जिनके लिए उन्होंने सावित्री बाई फुले योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत कक्षा 10 की परीक्षा पास करने वाली छात्रा को एक मुश्त 15,000 रुपये और एक साइकिल देने का ऐलान किया है।
अगर छात्रा 11वीं कक्षा भी पास कर लेती है तो उसे 10,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। इस योजना को प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से चलाएगी और इस पर सालाना 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसी के साथ महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना की भी शुरुआत की गयी है। इसके तहत गरीबी की रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार में जन्मी लड़की के जन्म लेते ही उसके नाम एकमुश्त रकम जमा कर दी जाएगी जो उसके 18 साल पूरा करने पर एक लाख रुपये होगी।
इस योजना का लाभ गरीब परिवार में जन्म लेने वाली पहली लड़की को मिलेगा। इंजीनियरिंग और एमबीए की शिक्षा लेने दिल्ली या नोएडा जाने वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए सरकार निशुल्क छात्रावास की सुविधा देगी।
छात्राओं के लिए 500 कमरों का छात्रावास नोएडा में और छात्रों के लिए 500 कमरों का छात्रावास ग्रेटर नोएडा में बनाया जाएगा।
जमीन पर मालिकाना हक
काम की तलाश में शहरों में आकर सरकारी जमीन पर अवैध रुप से बसने वालों को मायावती ने खुशखबरी दी है। उन्होंने इसके लिए औपचारिक घोषणा की है। सर्वजन हिताय शहरी गरीब मालिकाना हक योजना के तहत अवैध कब्जेदार अब जमीन के मालिक बना दिए जाएंगे।
इस योजना से लगभग 1.40 करोड़ झुग्गी-झोपड़ी वालों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत अवैध कब्जेदार को मामूली धन लेकर 30 वर्गमीटर जमीन का मालिक बना दिया जाएगा।
इसके अलावा मायावती ने शहरी गरीबों के लिए आगरा में 500 और मेरठ में 1000 आवास बनाने की परियोजना का शिलान्यास भी किया। यह आवास 1.75 लाख रुपये की लागत से बनाए जाएंगे और गरीबों को दिए जाएंगे।
व्यापारी वर्ग का खयाल
मायावती ने व्यापारी वर्ग को भी अपने जन्म दिन पर खुश करने की भरपूर कोशिश की और रोजमर्रा की जरुरत की 20 वस्तुओं पर से वैट घटाने की घोषणा की है। इन वस्तुओं की सूची बाद में जारी की जाएगी।
मायावती ने 18 जिलों में 311.90 करोड़ रुपये की लागत से 26 सड़कों को बनाने का भी ऐलान किया है। साथ ही प्रदेश की मुखिया ने 105.77 करोड़ के पुलों को बनाने की भी घोषणा की है।
सड़कों और पुलों का शिलान्यास भी आज कर दिया गया है। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में स्वीकृत 15 आश्रम पध्दति विद्यालय और विकलांग कल्याण की 12 योजनाओं का शिलान्यास मायावती ने किया है। इन परियोजनाओं पर कुल 103.13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
तोहफों की झड़ी
3000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं शुरू करने की घोषणा
छात्राओं को मिलेंगे 10 वीं पास करने पर 15,000 रुपये और एक साइकिल
18 जिलों में करीब 312 करोड़ रुपये के निवेश से बनेंगी 26 सड़कें