facebookmetapixel
अमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टम

मध्य प्रदेश ने किए जीएसटी से हाथ खड़े

Last Updated- December 06, 2022 | 11:00 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को अपनाने से इनकार कर दिया है, जबकि केन्द्र सरकार में मुताबिक 2010 से राज्यों के लिए यह नया कर अनिवार्य होगा।


इससे कुछ वर्ष पहले मध्य प्रदेश ने वैट को अपनाने से इनकार किया था। इस बात जीएसटी की बारी है। जीएसटी के प्रभावी होने के साथ ही राज्य स्तर पर ही अप्रत्यक्ष करों को मिला दिया जाएगा और केवल एकल कर संरचना रह जाएगी।


राज्य के वित्त मंत्री राघव जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘हम अपने कारोबारियों और व्यापारियों को एक और जटिल कर प्रणाली को अपनाने के लिए कैसे कह सकते हैं जबकि वे अभी तक मूल्य वर्धित कर (वैट) को समझने के लिए ही जूझ रहे हैं। केन्द्र सरकार पश्चिमी देशों की मांग आधारित अर्थव्यवस्था की नकल क्यों कर रही है?’


उन्होंने कहा कि ‘भारत की अपनी परंपरागत लेखा प्रणाली है और वैट के क्रियान्वयन के बाद सभी राज्यों पर दबाव काफी बढ़ा है। यदि हम नए कर लगाते हैं तो कीमतों में बढ़ोतरी होगी। कम से कम मध्य प्रदेश तो जीएसटी को अपनाने के लिए तैयार नहीं है।’


राघव जी ने आगे कहा कि जीएसटी में सेवा कर भी शामिल है जबकि राज्यों को केन्द्र से सेवा कर में कोई हिस्सेदारी नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को राज्यों की समस्याओं पर विचार करना चाहिए।  टैक्सों की सूची में केन्द्र की अभी भी भारी भरकम हिस्सेदारी है।


मध्य प्रदेश जैसे राज्य बड़े वने प्रदेश के प्रबंधन की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है लेकिन कुल उगाहे गए कर में उनके  हिस्से महज 30 प्रतिशत राशि ही आती है। इसे कम से कम 50 प्रतिशत होना चाहिए। मध्य प्रदेश में वैट के तौर पर 6,000 करोड़ जुटाए गए हैं।

First Published - May 12, 2008 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट