कोसी के कहर से उत्तरी बिहार के लोगों को बचाने के लिए रेल मंत्री लालू प्रसाद ने ‘क्या आप पांचवीं पास से ज्यादा तेज है?’ में जीते गए 1 करोड़ रुपये दान में दे दिए हैं।
मध्यपूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए के चंद्रा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि रेल मंत्री ने यह कदम बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए उठाया है। रेलवे राहत कार्यों के वास्ते सामान पहुंचाने पर किसी तरह का मालभाड़ा नहीं वसूलेगी।
चंद्रा ने आगे बताया कि बाढ़ से ब्रॉडगेज पर स्थित स्टेशन प्रभावित नहीं है। लेकिन मीटर गेज के छह स्टेशन पानी में डूबे हुए है। इनमें तीन स्टेशन फारबिसगंज और सहरसा के बीच में व अन्य तीन मधेपुरा के समीप के है। इन स्टेशनों में बाढ़ से प्रभावित लोग ट्रेक के ऊपर आश्रय लिये हुए है। इसकी वजह से इन स्थानों से रेलवे का यातायात नहीं हो पा रहा है।
इन लोगों को बाढ़ से निकालने के लिए कल एक ट्रेन भी इस इलाके में भेजी जाएगी। चंद्रा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके के समीपस्थ वे इलाके जो बाढ़ से प्रभावित नहीं है, वहां पर दस जोड़ी अतिरिक्त रेलगड़ियों को चलाया जा रहा है।
यह रेलगाड़ियां बाढ़ प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थानों में ले जाने के लिए चलाई जा रही है। रेलवे ने सहरसा, माधोपुर, मधेपुरा, बनमनखी और नरपतगंज में राहत शिविर स्थापित किये है। इन राहत शिविरों में खिचड़ी,दवाइयां और स्वच्छ पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
दिल्ली और लखनऊ से होकर बिहार जाने वाले ट्रेनों का हाल लिया जाए तो एनईआर(उत्तर पूर्व रेलवे) के ए के सिंह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि गोरखपुर से होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों के रुट में किसी भी तरह का अवरोध नहीं है। और वे यथावत अपने नियत समय पर चल रही है।