facebookmetapixel
जब शेयर बाजार लड़खड़ाया, तब BAFs ने संभाला; एक्सपर्ट्स बता रहे 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइसबजट 2026 से रियल एस्टेट को बड़ी उम्मीदें: अफोर्डेबल और रेंटल हाउसिंग पर फोकस जरूरीलाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹180 के टारगेट के साथ शुरू की कवरेजSmallcap Funds: 83% निवेश टॉप 750 शेयरों में, स्मॉलकैप फंड्स का फोकस क्यों बदला?Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, GMP में उछाल; पर लिस्टिंग डेट में बदलावInfosys Q3 Results: मुनाफा घटा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही मौका; वैल्यूएशन बढ़ियाअब केवल पैसा नहीं, देश चुन रहे हैं अमीर! जानिए कहां जा रहे हैं करोड़पतिTata Power के नतीजे किस दिन आएंगे? कंपनी ने कर दिया ऐलानदाम बढ़ते ही Cement Stocks में मौका! Emkay ने इन 4 कंपनियों को बताया निवेश के लिए फेवरेटQ3 Results Today: HDFC Life Insurance से लेकर Jio Financial और L&T Tech तक, आज 24 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे

एसएमई पार्कों में आ रहे हैं निवेशक

Last Updated- December 12, 2022 | 1:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में छोटे व मझोले उद्यमियों के लिए बन रहे दो पार्कों में बड़ी तादाद में निवेशक अपनी इकाई लगाने के लिए आगे आए हैं। नोएडा के इन दो एमएसएमई पार्कों में 2345 करोड़ रुपये का निवेश होगा। प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा नोएडा जिले के सेक्टर 29 और सेक्टर 32 में बतौर मॉडल विकसित किए जा रहे एमएसएमई पार्क में 812 निवेशकों 2345 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी फैक्टरी  लगाएंगे, जिससे 42,800 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। 
इसके अलावा आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर में भी एमएसएमई पार्क  बनाने की कार्रवाई की जा रही है। इन छह जिलों में एमएसएमई इकाइयों की भारी तादाद है। नोएडा के सेक्टर 29 और सेक्टर 32 में करीब 240 एकड़ भूमि में बनाए जा रहे इस एमएसएमई पार्क में प्रदेश और बाहर के राज्यों के निवेशकों ने अपनी इकाई लगाने के लिए यीडा से जमीन खरीदी है। 

यीडा के अधिकारियों के मुताबिक पार्क में जमीन लेने वाले तमाम उद्यमियों ने अपनी फैक्टरी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य शुरू करने वाली प्रमुख कंपनियों में स्वस्तिक इंडस्ट्री, यूनाइटेड लाजिस्टिक्स, सीरिया इपेक्स, डीआर ऑटो इंडस्ट्रीज, ग्राम्य एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, एमवी एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड, रेंनेक्स मेडिकल, श्री बाला जी प्रिंटिंग और गेपडेक इंफ्राटेक लिमिटेड शामिल हैं। प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक 20 से लेकर 100 एकड़ तक के क्षेत्रफल में एमएसएमई पार्क विकसित किए जा सकेंगे। पार्क के कुल क्षेत्रफल का 50 फीसदी एमएसएमई सेक्टर के लिए आरक्षित होगा। 
इस 50 फीसदी क्षेत्र का 60 प्रतिशत यानी पार्क  के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत हिस्सा सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए आरक्षित होगा। पार्क में उद्योग की स्थापना के लिए जमीन खरीदने वाले पहले खरीदारों को स्टांप शुल्क में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया गया। इसके अलावा भी कई अन्य रियायतें इस पार्क में फैक्टरी लगाने वाले उद्यमियों को देना तय किया गया।

First Published - August 17, 2021 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट