मध्य प्रदेश का पहला ऑटो शो गुरुवार को इंदौर में शुरू हुआ। तीन दिवसीय मध्य प्रदेश ऑटो शो का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश संवद्र्धन मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि मध्य प्रदेश संभावनाओं से भरा हुआ प्रदेश है और यहां निवेशकों के लिए काफी कुछ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी जनवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। पहले यह आयोजन नवंबर 2022 में होना था।
दत्तीगांव ने कहा, ‘प्रदेश में उद्योगों को ध्यान में रखते हुए नीतियों को सरल बनाया गया है। हमारे पास प्रचुर मात्रा में जमीन उपलब्ध है जहां नये उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश देश के केंद्र में स्थित है इसलिए सभी राज्यों से यहां पहुंचना आसान है। कारोबारी सुगमता रैंकिंग में प्रदेश का चौथा स्थान है और इसलिए भी यह देश में उद्योग धंधों की स्थापना के लिए एक आदर्श केंद्र है।’
ऑटो शो को वाहन उद्योग के लिए एक बड़ा अवसर बताते हुए उन्होंने कंपनियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भी उद्यम स्थापित करने पर विचार करें। उन्होंने कहा कि सरकार ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को प्रदेश में बेहतर अवसर और सुविधायें प्रदान करेगी। मध्य प्रदेश सरकार उद्योग जगत की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि ऑटो शो युवाओं को रोजगार दिलाने में भी मददगार साबित होगा।
मध्य प्रदेश में जनवरी में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिष्ठित कारोबारी घरानों के साथ-साथ औषधि, कपड़ा एवं वस्त्र, विनिर्माण, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों के साथ-साथ जैव प्रौद्योगिकी, स्टार्ट अप्स, लॉजिस्टिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र की कंपनियों को प्रदेश में संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित करने का निर्देश दिया है।