facebookmetapixel
पीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी2025 में रियल एस्टेट का मिला-जुला प्रदर्शन: आवासीय कमजोर, ऑफिस मजबूतकच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछाल

आईआईएम लखनऊ अगले साल शुरु करेगा नया कोर्स

Last Updated- December 05, 2022 | 4:37 PM IST


लखनऊ स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) वर्किंग एक्सीक्यूटिव के लिए एक नया कोर्स शुरु करने जा रहा है। ये कोर्स इन वर्किग एक्सक्यूटिव को आने वाले अप्रैल में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाने का मौका देगा।


 


यह कोर्स प्रोग्राम संस्थान के नोएडा स्थित कैपसूल कैंपस में संपन्न कराया जाएगा। इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्सक्यूटिवस (आईआईपीएक्स)नाम से शुरु किया जा रहे इस कोर्स एक वर्ष की अवधि एक सााल है। इस कोर्स के दौरान वर्किग एक्सक्यूटिव को चार से पांच सप्ताह के लिए कनाडा की मैकगिल यूनीवर्सिटी के प्रंबधन संस्थान में भी ले जाया जाएगा।


 


आईआईएम लखनऊ के निदेशक देवी सिंह ने संस्थान के नोएडा स्थित नए केन्द्र में प्रंबधन संकाय की बेहतरी के लिए अगले अकादमी वर्ष से राष्ट्रीय संकाय उन्नयन केंद्र को शुरु करने की सूचना दी है। आईआईएम लखनऊ के दूसरे दीक्षांत समारोह में देवी सिंह ने यह भी बताया कि संस्थान के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में छात्रों की संख्या को भी बढ़ा गया है। इसे वर्तमान की 240 सीटों से बढ़ाकर 330 कर दिया जाएगा।


 


संस्थान के दीक्षांत समारोह में प्रंबधन में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के 22 वें बैच के 235 छात्रों, 21 वें बैच के 2 छात्रों को और कृषिव्यापार प्रंबधन के इनोवेटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में 21 छात्रों को डिप्लोमा प्रदान किया गया है। संस्थान के दीक्षांत समारोह मे कुल 259 छात्रों को उनके डिप्लोमा और टाइटिल प्रदान किये गए। इस अवसर पर आईआईएम लखनऊ के बोर्ड ऑफ गर्वनर के चेयरमेन जेजे ईरानी ने ग्रेजुएट छात्रों को उनके डिप्लोमा प्रदान किए।


 


दीक्षांत समारोह में टाटा कंसल्टेसी लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक एस रामदरोई क ो मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। आईआईएम लखनऊ ने विगत 7 मार्च को अपने छात्रों के लिए प्लेसमेंट समाप्त किए हैं। बीते वर्षो के तरह इस साल भी संस्थान से प्लेसमेंट काफी अच्छा रहा है। इस बार संस्थान के 256 छात्रों के लिए 586 ऑफर आए थे। इस दौरान 32 अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने छात्रों को नौकरी देने की पेशकश की। कंपनियों ने अपने पैकेज में भी बढ़ोतरी की है।

First Published - March 17, 2008 | 5:28 PM IST

संबंधित पोस्ट