facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

संपत्ति करोड़ों की, पर गाड़ी न हो तो ठीक!

Last Updated- December 08, 2022 | 2:08 AM IST

छत्तीसगढ़ में भले ही ऑटोमोबाइल क्षेत्र सातवें आसमान पर नजर आ रहा हो लेकिन राज्य के मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री की खुद की संपत्ति सूची में वाहन के लिए कहीं कोई जगह नहीं है।


यह बात न केवल वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के लिए बल्कि उनके पूर्वाधिकारी अजित जोगी के लिए भी कोई मायने नहीं रखती है। हालांकि यह बात दीगर है कि जोगी ने पूरे पांच सालों तक राजसत्ता का सुख भोगा है जबकि सिंह पिछले तीन साल से सत्ता पर काबिज हैं।

डॉ. सिंह राजनंदगांव और जोगी मारवाही से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों ही राजनीतिक दिग्गजों ने नामांकन पत्र के साथ दायर संपत्ति के हलफनामे में खुलासा किया है कि है कि उनके पास किसी तरह का वाहन नहीं है।

विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर 2000 में राज्य की स्थापना के बाद ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 25-30 फीसदी की वृध्दि दर्ज की गई है। दिलचस्प बात है कि दो मुख्यमंत्रियों, जिन्होंने आठ सालों तक राज्य की सेवा की, उनके पास न तो दोपहिया वाहन है और न ही चार पहिया वाहन।

हालांकि जोगी की पत्नी रेणु एक स्कॉर्पियो वाहन की मालकिन है जबकि डॉ. सिंह की पत्नी वीणा के पास कोई वाहन नहीं है। डॉक्टर से राजनेता बनी रेणु कोटा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में भी राज्य वाणिज्यिक और उद्योग मंत्री रहे डॉ. सिंह के पास 742,000 रुपये है जबकि उनकी पत्नी वीणा सिंह के पास 437,000 रुपये है।

हालांकि आईएएस अधिकारी से राजनेता बने जोगी के पास सिर्फ 50,000 रुपये नकद और उनकी पत्नी के पास भी इतने ही रुपये नकद है। जोगी के बैंक जमा में 4 लाख रुपये और उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी के बैंक खाते में करीब 11 लाख रुपये बताए गए हैं।

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास 500,000 रुपये मूल्य का सोना और 88,000 रुपये मूल्य की चांदी के अलावा विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में 603,247 रुपये जमा है। इसके अलावा, डॉ. सिंह ने जीवन बीमा पॉलिसी पर 688,392 रुपये भी निवेश किए है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने अपने हलफनामे में जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

First Published - November 5, 2008 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट