वेदांत समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक पंतनगर औद्योगिक परिसर में इकाई लगाने की योजना बना रही है। इस इकाई को लगाने के लिए कंपनी लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
कंपनी पंतनगर में सिल्वर रिफाइनिंग संयंत्र लगाएगी। इसके लिए कंपनी उत्तराखंड के बुनियादी ढांचे एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) की ओर से 25 एकड़ भूमि भी दे दी गई है। इस नए संयंत्र की सालाना क्षमता 300 टन होगी।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी इस संयंत्र में सिर्फ सिल्वर की रिफाइनिंग ही करेगी। हिंदुस्तान जिंक ने बताया कि कंपनी के इस संयंत्र में साल 2010 से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
कंपनी को राज्य सरकार द्वारा कर में दी जा रही छूट से भी काफी फायदा होने की उम्मीद है। उत्तराखंड सरकार पहले से ही राज्य में लगने वाली इकाइयों को भारी रियायतें देती रही हैं। हिंदुस्तान जिंक के वरिष्ठ अधिकारी पंतनगर में लगने वाली कंपनी की इस परियोजना पर काम कर रहे हैं।
कंपनी के अधिकारी ने बताया, ‘हमें वहां भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर लेने दीजिए उसके बाद ही इस परियोजना के बाकी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।’
यह उत्तराखंड में हिंदुस्तान जिंक का दूसरा संयंत्र होगा। हरिद्वार औद्योगिक परिसर में पहले से ही कंपनी का एक संयंत्र हैं, इसमें जस्ते की सिल्ली बनाई जाती है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंदी के हालात में पंतनगर में नया संयंत्र लगाने का कंपनी का फैसला तारीफ के काबिल है।
फिलहाल हिंदुस्तान जिंक देश में जस्ते और सीसे का उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की मौजूदा क्षमता सालाना 7,54,000 टन उत्पादन करने की है।
मंदी के बीच नया निवेश
पंतनगर औद्योगिक परिसर में लगेगी इकाई
कंपनी करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश
नए संयंत्र की सालाना क्षमता होगी 300 टन
कंपनी को मिल चुकी है 25 एकड़ जमीन