facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

हिमाचल ने केंद्र से मांगी 22 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली

Last Updated- December 08, 2022 | 6:04 AM IST

हिमाचल प्रदेश में सर्दियों की शुरूआत के साथ ही बिजली उत्पादन घट गया है जबकि मांग में तेजी पहले की तरह ही बनी हुई है।


इस कारण राज्य सरकार ने केंद्रीय कोटे से 22 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली की मांग की है। ऊंचे पहाड़ों पर ज्यादातर पानी के स्रोत्र ठंड से जमते जा रहे हैं और हिमालय ने निकलने वाली नदियों का प्रवाह धीमा पड़ने के साथ ही जल विद्युत उत्पादन में कमी आई है।

एक समय में बिजली की अधिकता वाले हिमाचल प्रदेश को अब पंजाब और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों तथा केंद्र सरकार से बिजली खरीदनी पड़ रही है।

राज्य सरकार के विशेषज्ञों का अनुमान है कि विभिन्न राज्यों के साथ किए गए आदान-प्रदान समझौतों के बावजूद नवंबर 2008 से मार्च 2009 के दौरान करीब 35 करोड़ यूनिट बिजली की कमी होगी।

इन समझौतों के तहत उत्तर भारतीय राज्यों को गर्मियों के दौरान बिजली वापस कर दी जाती है। गर्मियों के दौरान हिमाचल में बिजली की मांग घट जाती है और उत्पादन में तेजी देखने को मिली है। दूसरी ओर इस दौरान इस दौरान मैदानी इलाकों में मांग बढ़ जाती है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है। इस समय मांग बढ़कर प्रतिदिन 180 लाख यूनिट हो गई है जबकि प्रति दिन केवल 165 लाख यूनिट बिजली ही मौजूद है।

राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस बारे में केन्द्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे से नई दिल्ली में मुलाकात की है। इस दौरान धूमन ने केंद्रीय कोटे से 22 लाख यूनिट बिजली आवंटित करने का आग्रह किया ताकि राज्य में बढ़ी हुई मांग को पूरा किया जा सके।

First Published - November 30, 2008 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट