facebookmetapixel
Cloudflare में आई तकनीकी खामी, ChatGPT, X समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित; लाखों यूजर्स परेशान10k की SIP ने 1 लाख की SIP से ज्यादा पैसा बनाया- कैसे? पूरी कहानीElon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!

मप्र में 11,427 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

Last Updated- December 15, 2022 | 2:58 AM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में 11,427 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 45 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाले पांच नये मार्ग शामिल हैं। इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से तथा विभिन्न केंद्रीय और प्रदेश स्तर के मंत्रियों ने अलग-अलग जगह से शिरकत की।
नये मार्गों मे उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय मार्ग (132 किमी), सागरटोला-कबीर चबूतरा मार्ग (45 किमी), बुदनी-रेहटी-नसरुल्लागंज मार्ग (43 किमी), इंदौर-सनावद-बारेगांव मार्ग (136 किमी) और बोरगांव-बुरहानपुर-अकोला मार्ग (174 किमी) शामिल हैं।
इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत 358 किमी लंबे चंबल अटल  प्रोग्रेस वे के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को जल्द मंजूरी दी जाएगी। इस मार्ग का 309 किमी हिस्सा मध्य प्रदेश में, जबकि 17 किमी उत्तर प्रदेश और 32 किमी राजस्थान में होगा। उन्होंने दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर का भी जिक्र किया। एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस कॉरिडोर का 244 किमी हिस्सा मध्य प्रदेश में होगा। इसके निर्माण के बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी।

First Published - August 26, 2020 | 12:35 AM IST

संबंधित पोस्ट