facebookmetapixel
खाद्य कीमतों में गिरावट थमने से दिसंबर में थोक महंगाई 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचीव्यापार और तकनीक के हथियार बनने से वैश्विक जोखिम बढ़े: डब्ल्यूईएफ‘करण फ्राइज’ नई नस्ल की गाय: रोज 11 से 19 किलो दूध, डेरी सेक्टर में बड़ा बदलावशिकायत निपटान में देरी पर RBI का एक्शन, प्रोसेस को पूरी तरह स्वचालित करने के निर्देशकच्चे तेल में नरमी और मजबूत मार्जिन से तेल रिफाइनिंग कंपनियों की रहेगी मजबूत तिमाहीतमिलनाडु में बनेगा भारत का पहला सॉवरिन AI पार्क, ₹10,000 करोड़ का निवेशएचसीएलटेक ने भारत क्षेत्र पर बढ़ाया फोकस, संदीप सक्सेना को बड़ी जिम्मेदारी100 से ज्यादा देशों में चेतक EV का निर्यात करेगी बजाज ऑटोटॉप-एंड गाड़ियों ने संभाला मर्सिडीज-बेंज इंडिया का प्रदर्शन, बिक्री घटने के बावजूद मुनाफा बढ़ा18 हजार से ज्यादा पीजी मेडिकल सीटें खाली, नीट पीजी की कट-ऑफ में कटौती

पंजाब में किसानों को मिली राहत

Last Updated- December 11, 2022 | 12:06 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए 4.77 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
खराब मौसम की वजह से राज्य में इस साल 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच करीब 18,968 एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव रमेश इंदर सिंह और वित्तीय आयुक्त रोमिला दुबे को निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों की फसल बरबाद हुई है, उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराई जाए।
प्रतिकूल मौसम से फसलों को कितना नुकसान पहुंचा है इसका ठीक-ठीक पता लगाने के लिए बादल ने राज्य के उपायुक्त को एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हरचरण बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य के बजट से प्राकृतिक आपदा राहत कोष के तहत तत्काल 4.77 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है।
यह सहायता राशि अमृतसर, संगरूर लुधियाना, मोगा, जालंधर और फतेहगढ़ साहेब जिले के किसानों के बीच बांटी जानी है जिनकी फसलें बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि किन इलाकों में कितना नुकसान पहुंचा है इसका पता लगाने के लिए राज्य के राजस्व विभाग ने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है।
इस सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि लुधियाना में सबसे अधिक 5,416 एकड़ जमीन पर फैली फसल बर्बाद हुई है। इसके बाद फतेहगढ़ साहिब (5,130 एकड़) और जालंधर (3,101 एकड़) में फसलें सबसे अधिक बर्बाद हुई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार 10,191 एकड़ जमीन पर फसलों को 76 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है। जबकि, 5,922 एकड़ जमीन ऐसी है जहां फसलों को 51 से 75 फीसदी के बीच नुकसान पहुंचा है। करीब 2,853 एकड़ जमीन पर फसलों को 26 से 50 फीसदी तक का नुकसान पहुंचा है।

First Published - April 11, 2009 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट